MP Police Action in Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे नगरीय और पंचायत चुनाव (MP local body election) के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान में लगभग डेढ़ हजार हथियारों के साथ-साथ सात करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई. राज्य में पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक प्रदेश में 1473 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जब्त किए जा चुके हैं.


पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया
प्रदेश में 2 लाख 58 हजार 131 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं. प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 89 हजार 833 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अभी तक 24 हजार 6 गैरजमानती वारंट की तामीली भी गई जब्त करवाई गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि एक जून से 11 जुलाई 2022 तक प्रदेश में 64 हजार 773 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 7 करोड़ 7 लाख 99 हजार 344 रुपये है.


दूसरे चरण का मतदान जारी
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को करवाया गया. इस चरण में राज्य के 214 नगरीय निकायों में मतदान हुआ. 


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: बारिश का पानी निकालने को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक और महिला आईएएस में तू-तू, मैं-मैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


MP Urban Body Elections 2022: कांग्रेस प्रत्याशी की जगह बीजेपी से चुनाव लड़े रहे भाई का प्रचार करने पर गिरी गाज, पार्टी ने की यह कार्रवाई