Narottam Mishra on Anti National Slogan: मध्य प्रदेश के शाजापुर और छतरपुर में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले गिरफ्तार कर लिए गए हैं. यह जानकारी भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दी. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और प्रदेश में सिर्फ भारत माता की जय के ही नारे लगेंगे.


सोशल मीडिया पर लिखा भारत विरोधी पोस्ट


छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद यूनुस को गुरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ धारा 153-बी के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ था. दरअसल,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार गंगेले ने आरोप लगाया था कि बीते दो-तीन दिनों पहले एक असामाजिक तत्व ने अपने फेसबुक अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत माता को अपशब्द लिख एक पोस्ट की थी. युवक ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट पाकिस्तान के नाम से बनाया था और उसमें सिर तन से जुदा जैसे अपशब्द भी लिखे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया. गृह मंत्री मिश्रा के मुताबिक आरोपी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थन में नारे लिखे थे.


MP News: राजगढ़ जेल के जेलर पर मुस्लिम कैदी की जबरदस्ती दाढ़ी काटने का आरोप, गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


जुलूस में लगे नारे


वहीं, दूसरी घटना प्रदेश के शाजापुर जिले की है. जहां एक धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले मुख्य आरोपी रियाज और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. शाजापुर जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में 50 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया था. अब आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी की जा रही है.


मालूम हो कि इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा था कि राज्य में यदि कोई लव जिहाद या पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो उसकी कुटाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना सांप्रदायिकता नहीं बल्कि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. क्योंकि ये दो राष्ट्र का मसला है.


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: शोले के वीरू की तरह जबलपुर के रवि ने थियेटर की छत पर किया हंगामा, गिरने के बाद हालत गंभीर