Gwalior News: ग्वालियर में 17 साल की एक नाबालिग छात्रा के साथ बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है. आरोपी की विवाह समारोह के दौरान दो साल पहले छात्र के साथ मुलाकात हुई थी. इसके बाद उसने छात्रा को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

Continues below advertisement

ग्वालियर में कक्षा 12वीं की छात्रा के साथ बंधक बनाकर रेप करने की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक 2 साल पहले नाबालिग छात्रा की मुलाकात आरोपी विशाल खटीक निवासी जालौन उत्तर प्रदेश से हुई थी. इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से बातचीत शुरू कर दी. 

मौके का फायदा उठाकर बनाया वीडियोआरोपी विशाल ने मौके का फायदा उठाकर छात्र के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए, जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार है उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Continues below advertisement

आरोपी को पकड़ने उत्तर प्रदेश दल रवानाथाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपी ने छात्रा को झांसी बुलाकर उसे वहां बंधक बनाया था. इसके बाद छात्र जैसे तैसे आरोपी के चुंगल से छूटकर घर आ गई.  इसके बाद उसने रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस का एक दल आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश रवाना हो गया है.

मामा के बेटे का दोस्त था विशालपुलिस ने बताया कि दो साल पहले आरोपी विशाल पीढ़ी छात्र के मामा के बेटे की शादी में आया था. इस दौरान दोनों के बीच जान पहचान हो गई थी. आरोपी विशाल का मित्र है. इसी दौरान उनके बीच मोबाइल नंबर का भी आदान प्रदान हो गया था.

 

ये भी पढ़ें

MP: गेहूं और धान को लेकर मोहन यादव सरकार का बड़ा ऐलान, जानें- किसानों को मिलेगी कितनी कीमत?