MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डॉ. मोहन यादव सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी विधानसभा में भ्रष्टाचार, अपराध, कर्ज और सौरभ शर्मा के मुद्दों पर तीखे सवाल दागेगी.

Continues below advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा के मार्च 2025 के पांचवें सत्र का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है. 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा की शुरुआत होगी. इसके बाद 11 मार्च से प्रश्न उत्तर का सिलसिला जारी रहेगा. 24 मार्च तक प्रश्न उत्तर और अन्य विधानसभा की कार्रवाई होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने विधानसभा के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी है. 

कांग्रेस के निशाने पर सरकारकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधानसभा में कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले प्रश्नों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के सोने की कथित गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में प्रश्न उठाएंगे. इसके अलावा कर्ज लेकर सरकार विभिन्न प्रकार के आयोजन कर फिजूल खर्ची कर रही है, उस पर भी सवाल उठाया जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और अपराधों की बढ़ोतरी को लेकर भी कांग्रेस के विधायक विधानसभा में सरकार से सवाल पूछेंगे. वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह के मुताबिक कांग्रेस के हर सवाल का जवाब बीजेपी सरकार देने में सक्षम है.

Continues below advertisement

विधानसभा का पूरा कार्यक्रम10 मार्च सोमवार से विधानसभा की शुरुआत होगी और 11 मार्च मंगलवार से प्रश्न उत्तर का सिलसिला शुरू होगा. इसके बाद 12 मार्च को मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन की प्रस्तुति होगी. 13 मार्च को प्रश्न उत्तर और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इसके पश्चात से 17 मार्च को प्रश्न उत्तर तथा अन्य कार्रवाई होगी. 18 मार्च को भी प्रश्न उत्तर के साथ मांगों पर मतदान होगा.

20 मार्च को प्रश्न उत्तर के अलावा मध्य प्रदेश वियोग विधायक 2025 के पुनर्स्थापन पर चर्चा. इसी प्रकार 21 मार्च से 24 मार्च तक प्रश्न उत्तर का सिलसिला जारी रहेगा. इस विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है. अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने हमलों में कितनी प्रभावी होती है और बीजेपी सरकार विपक्ष के इन आरोपों का किस तरह जवाब देती है.

ये भी पढ़ें - भोपाल: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू, शार्ट सर्किट से घटना होने की संभावना