Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के बरखेड़ा इलाके में शुक्रवार सुबह एक मिनी बस सड़क किनारे खड़े स्टेशनरी कंटेनर ट्रक से टकरा गई. टक्कर होते ही मिनी बस में आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. दर्दनाक हादसे के समय बस में कुल 28 लोग सवार थे.


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती


वहीं पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDOP) मुनीश राजोरिया ने बताया कि 12 वर्षीय लड़के समेत चार घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 28 लोगों से भरी मिनी बस मध्य प्रदेश के इंदौर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी.इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दुर्घटना हो गई.


मिनी बस में सवार लोग मथुरा की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे


उन्होंने बताया कि “मिनी बस में सवार सभी लोग मथुरा की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे. आज सुबह उनका वाहन गुना डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से लगभग 40 किमी दूर स्थित चाछौड़ा तहसील के बरखेड़ा में सुबह के 5 बजे से 6 बजे के बीच सड़क किनारे खड़े एक स्टेशनरी कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा.


पुलिस दुर्घटना की कर रही है जांच


एसडीओपी ने कहा कि टक्कर होते ही विस्फोट हो गया और आग लग गई, जिससे मिनी बस आग की चपेट में आ गई. राजोरिया ने कहा कि आसपास के लोग वाहन में सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़े और उन्हें बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इंदौर निवासी दुर्गा (13), माधो (20) और खरगोन के रहने वाले रोहित जलती बस में फंस गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट


'गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, राष्ट्रवादी योगी जी को ही सपोर्ट करेंगे', हिट हुआ निरहुआ का गाना, देखें Video