Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में इस बार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजय चौधरी घिरे हैं. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आईं हैं. आरोप है कि जब संजय चौधरी खेल विभाग में डायरेक्टर थे तब उन्होंने कई तरह के घोटाले किए हैं. दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मध्य प्रदेश के पूर्व डीजी जेल संजय चौधरी और उनकी सास प्रेमलता पंचोली के खिलाफ बेनामी संपत्ति के मामले में लोकायुक्त विशेष स्थापना पुलिस भोपाल ने केस दर्ज किया है. इनके नाम इंदौर, भोपाल, पुणे और ग्वालियर में कई मकान और फ्लैट मिले हैं. वहीं शिकायत में पूर्व डीजी चौधरी पर आरोप है कि चौधरी ने अपनी सास प्रेमलता पंचोली के नाम पर संपत्तियां खरीदी है. जबकि सास सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक हैं. 


पूर्व डीजी संजय चौधरी इंदौर के बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में रहते हैं. इनके रिटायर होने के बाद लोकायुक्त पुलिस को इनके खिलाफ शिकायत की गई थी. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए. इसलिए उनके घर छापा मारा गया. प्रारंभिक जांच में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्तियों का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि चौधरी की पोस्टिंग कभी इंदौर जिले में तो नहीं रही. वह उज्जैन रेंज के आईजी रहे, लेकिन उन्होंने काली कमाई को निवेश के रूप में इंदौर जिले को ही चुना उन्होंने यहां पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा पुणे में भी उनकी प्रॉपर्टी मिली जो इस प्रकार है. 


इन जगहों पर मिली प्रॉपर्टी
इंदौर के बापट चौराहा पर 1.10 करोड़ रुपये का मकान, इंदौर के सुखलिया में 98.25 लाख रुपये का मकान 4.41 लाख रुपये का फ्लैट, एवेंट्स इन्फ्राटेक के नाम से पार्टनरशिप फर्म के नाम पलासिया में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति, इसके साथ ही ग्वालियर में 1.90 लाख रुपये कीमत का प्लॉट मिला, भोपाल में 11.56 लाख रुपये का प्लॉट, चूना भट्टी में 2.38 लाख रुपये का प्लॉट, भोपाल में 80.73 लाख रुपये का फ्लैट, पुणे में 1.9, 1.11 लाख रुपये के फ्लैट जो की बाजार भाव से कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है. लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर, पुणे, भोपाल, ग्वालियर में मिली संपत्तियों का आकलन सरकारी गाइड लाइन के हिसाब से किया तो संपत्तियों की कीमत बाजार से भाव के मुकाबले 50 करोड़ रुपये से अधिक मिली है. दरअसल, इंदौर के बापट चौराहा, पलासिया क्षेत्र में ही जमीन की कीमत न्यूनतम 10 हजार रुपये स्क्वेयर फीट है. अभी और भी संपत्ति, बैंक खातों में जमा हुए सामने आ सकते हैं. चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला मध्य प्रदेश विधानसभा में भी उठ चुका है.




ये भी पढ़ें :-Indore Rape Case: इंदौर में अधेड़ पर लगा तीन साल की मासूम से रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार