Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath)की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी चूक सामने आई है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल जिले की आमला तहसील पहुंचे थे इस दौरान कमलनाथ की गाड़ी के सामने अचानक से एक कार्यकर्ता आ गया. यह कार्यकर्ता कमलनाथ की गाड़ी के नीचे भी आ गया. कार्यकर्ता को गाड़ी के नीचे आते देख वहां हडकंप की स्थिति बन गई. आनन फानन में कार्यकर्ता को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया. हालांकि, कार्यकर्ता सुरक्षित है और उसने पूर्व सीएम कमलनाथ स्वागत भी किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बैतूल जिले की आमला विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. कमलनाथ की सभा से पहले उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक भी सामने आई. एक कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ के गाड़ी के नीचे दबने से बच गया. यह घटना तब हुई जब कमलनाथ हेलीपैड से सभा स्थल की ओर जा रहे थे. कमलनाथ वाहन से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अचानक उनके गाड़ी के सामने आ गया और गिर गया.
कार्यकर्ता का दिखा जोशिला अंदाजवहीं बैतूल जिले की आमला विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता का जोशीला अंदाज भी देखने को मिला. इसी दौरान एक कार्यकर्ता के पीसीसी चीफ कमलनाथ की गाड़ी के नीचे आ गया, यह देख वहां हडकंप की स्थिति बन गई. जैसे-तैसे कार्यकर्ता को गाड़ी के नीचे से निकाला गया. गाड़ी के नीचे आने के बाद भी कार्यकर्ता संदीप पासवान का जोश देखने लायक रहा. गाड़ी के नीचे से निकाले गए पासवान ने तुरंत ही नाथ का स्वागत किया. बता दें कि संदीप पासवान सारणी के पदाधिकारी रह चुके हैं.
प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे नाथशनिवार को बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं तो पूछता हूं शिवराज सिंह से आप ये प्रदेश में घोषणा की मशीन चलाते हैं, भाषण की मशीन चलाते हैं, झूठ बोलने की मशीन चलाते हैं,लेकिन योजनाओं पर कोई अमल नहीं होता है.यहां पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ उनके सांसद बेटे नकूलनाथ भी साथ रहे. नकूलनाथ ने सभा को संबोधित भी किया.