Kamal Nath Viral Video: राजनेताओं से प्रभावित होकर फिल्में बनाए जाने का जमाना गुजर गया, अब फिल्मों से प्रभावित होकर राजनेताओं के वीडियो वायरल करने का वक्त आ गया है. ऐसे ही एक वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता कमलनाथ सुर्खियों में है. इस पूरे मामले पर बीजेपी भी जमकर निशाना साध रही है.

KGF-2 के अवतार में कमलनाथ

साउथ की मशहूर फिल्म केजीएफ का चैप्टर 2 बनकर तैयार हो गया है. इस चैप्टर का रीलीज विडियो एडिट होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे वाक युद्ध में आग में घी डालने का काम कर रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में हीरो के स्थान पर कमलनाथ को बंदूक थामे हुए दिखाया गया है. एक्शन मूवी केजीएफ के एडिट वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के नेता अलग-अलग प्रकार से अपने नेता कमलनाथ की तारीफ कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर बंदूक के दम पर एमपी की राजनीति करने के आरोप लगा रही है.

कमलनाथ ने नहीं बनवाया वीडियोकांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक यह वीडियो कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिकृत रूप से नहीं बनाया गया है, बल्कि किसी कार्यकर्ता की ओर से एडिट किया गया है. उन्होंने कहा है कि इस वीडियो को भले ही कार्यकर्ता ने बनाया है, मगर वीडियो का उद्देश्य गलत नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बंदूक माफिया, अपराध और अत्याचार के खिलाफ है ना की जनता के खिलाफ. बीजेपी बात का बतंगड़ बना रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सवा साल की कमलनाथ सरकार ने माफियाओं पर लगाम कसी थी, वह बीजेपी की 15 साल की सरकार में कभी नहीं हुआ. बीजेपी केवल इस प्रकार के वीडियो का विरोध कर अपराध और अपराधियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि नेमावर हत्याकांड में जिस प्रकार से सरकार ने सीबीआई की जांच की मांग की अनुशंसा की थी वह पत्र आज तक दिल्ली नहीं पहुंचा है. इससे बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानसिकता का पता चलता है. आज तक नेमावर हत्याकांड मैं सीबीआई जांच का आदेश नहीं हो पाए है.

यह बुलेट नहीं बेलेट का जमाना है- बीजेपीभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और कमलनाथ की मानसिकता जनता के सामने आ गई है. राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक यह बुलेट नहीं बेलेट का जमाना है. मध्य प्रदेश की जनता ने कमलनाथ को गणमान्य मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन वे भविष्य में गन मुख्यमंत्री बनने की मंशा रखते हैं, जिसे कभी भी जनता पूरी नहीं करेगी. कांग्रेस जब भी सत्ता से बाहर होती है वह सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 

ऐसा है वायरल वीडियो फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के हीरो की जगह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोटो लगा दिया गया है. इसके अलावा वीडियो को भी एडिट किया गया है. वीडियो में शिवराज सरकार के कार्यकाल को "शिवराज का जंगलराज" बताया गया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गोलियां महिला अत्याचार, आदिवासी अत्याचार और बाल अपराध के ऊपर चलाते हुए दिखाया गया है. इसके अतिरिक्त यह भी लिखा गया है कि "कमलनाथ रिटर्न 2023". इसी वीडियो को लेकर बीजेपी और कांग्रेस खुलकर आमने समने आ गई है.

 यह भी पढ़ें:

MP News: सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारी निलंबित, कई मामलों में मिले सख्त निर्देश

MP News: हबीबगंज स्टेशन के नाम बदलने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित