Indore : देश में जब से तीन तलाक का बिल पास हुआ है, तब से महिलाएं तीन तलाक के मामलों को लेकर पुलिस के सामने शिकायत करने लगातार पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने सब्जी खरीदने के दौरान बीच बाजार सरेआम तीन बार तलाक कह दिया. अब पीड़ित महिला ने थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है.


शादी के कुछ दिन बाद से ही रह रहे थे अलग-अलग 
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को उसके पति ने बीच बाजार में तीन बार तलाक कहकर अपना निकाह तोड़ दिया है. बताया जा रहा है की पति और पत्नी दोनों निकाह के कुछ दिन के बाद से ही अलग-अलग रह रहे थे. इसके बाद भरे बाजार में उपजे विवाद के बाद पति ने तलाक दे दिया.


IND Vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी पर HC सख्त, MPCA से 17 जनवरी तक मांगा बिक्री का रिकॉर्ड


पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
सेंट्रल कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर अनुराधा लोधी ने बताया कि महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. इसी दौरान उसका पति आया और उससे बात करने लगा. इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. इसी बीच पति ने उसे तलाक, तलाक, तलाक कह दिया. इसकी शिकायत महिला ने सेंट्रल कोतवाली थाने में दी है. 


दोनों पक्षों के बीच चल रहा है केस
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में उसकी शादी एहसान से हुई थी. शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लग गए. एक साल बाद ही उसे घर से निकाल दिया गया. वह अपने पिता के घर रह रही है. तभी से दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है. जब वह बाजार में सब्जी खरीदने जा रही थी, तभी उसका पति उर्दू मैदान पुल के नजदीक पहुंचा और विवाद करने लगा. इसी दौरान उसने तलाक, तलाक, तलाक कह दिया. फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति एहसान कें खिलाफ मुस्लिम महिला अधिकार का संरक्षण कानून के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.