MP News: इंदौर में कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का कारवां शुक्रवार को इंदौर की सड़कों पर एक बार फिर देखने को मिला. 6 कपड़ा मिलों के साथ खजराना गणेश, नगर निगम, आईडीए और अन्य सामाजिक संगठनों की मिलाकर लगभग 29 झांकियों निकली. इन सभी झांकियों को देखने के लिए इंदौर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 


दो सालों से नहीं निकली झांकियां
दरअसल, इंदौर शहर में बंद हो चुकी कपड़ा मिलों के मजदूरों के द्वारा अपने जुनून, जोश और जज्बे की बदौलत अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाला इंदौर का गणेश विसर्जन समारोह आज भी देश और प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से यह झांकियों का चल समारोह नहीं निकाला जा सका था, लेकिन इस बार झांकियां निकली भी और अपने नाम के अनुरूप रातभर यह करवा चलता रहा.


MP News: जब बीजेपी नेता उमा भारती ने नीतीश कुमार की तारीफ की, इस मुद्दे पर सराहा


तीन झांकियों को किया गया रवाना
शुक्रवार शाम कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने चिमन बाग चौराहे पर भगवान गणेश का पूजन और आरती कर खजराना गणेश की तीन झांकियों को रवाना किया. जिसमे पहली झांकी में कार्तिकेय पृथ्वी की और गणेश जी, शिव पार्वती की परिक्रमा करते नजर आए. जिसके बाद दूसरी झांकी में गणपति को भगवान महाकाल का अभिषेक करते दिखाया गया. झांकी में मां हरसिद्धि के भी दर्शन कराए गए हैं. 


झांकियों की दिखी अलौकिक छटा
अनंत चतुर्दशी के इस चल समारोह में सबसे आगे खजराना गणेश की झांकि  की अलौकिक छटा बिखेरती हुई दिखाई दी. जो की बेहद खूबसूरत और दर्शनीय बनाई गई थी.  जिसमे धार्मिक प्रसंग के साथ इस झांकी में पर्यावरण और पशु पक्षियों के संरक्षण का भी संदेश दिया गया. झांकी को 'लड्डू मोदक खाओ, पेड़  पौधे लगाओ' की थीम पर बनाया गया. झांकी में विशाल मोदक स्थापित करने के साथ चार मूषक भगवान गणेश की आरती करते नजर आ रहे थे. झांकी के दूसरे हिस्से में पेड़, पौधों के साथ पर्यावरण संरक्षण की तख्तियां लगाई गई. इस झांकी पीछे आईडीए की तीन झांकियां थीं. जिसमे आईडीए के विकास कार्यों की बानगी देने के साथ सुरसा के मुंह से हनुमान जी को निकलते दिखाया गया. आईडीए के बाद नगर निगम और बाद में विभिन्न मिलों की झांकियां त्यानुसार निकाली गई.


लोगों में दिखा उत्साह
इन झांकियों का निकलना चिमनबाग से शुरू किया गया था. जो की जेल रोड, एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा सब्जी मंडी, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, कृष्णपुरा पुल से शिवाजी मार्केट रोड होते हुए अपने अपने स्थानों तक पहुंचने में पूरी रात गुजर गई. इन जगमगाती झांकियों को देखने के लिए शहर के लोगों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया. मिल मजदूरों द्वारा बनाई गई झांकी और कलाकारों के जज्बे की सराहना करते हुए अपने अपने मोबाइल फोन से फोटो वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए.


MP Politics: 2023 चुनाव की तैयारी शुरू! चर्चा में रहने वाले पी मुरलीधर राव को बीजेपी ने सौंपा मध्य प्रदेश का प्रभार