Vaccination Initiative by Children in Sehore: कोरोना वैक्सीन की जन जागरूकता फैलाने में अमूमन शासकीय कर्मचारी, संस्थाएं और महिला-पुरूष ही नजर आते हैं, लेकिन सीहोर एसडीएम  ब्रजेश सक्सेना की पहल पर स्कूली बच्चे अपने परिजनों के अलावा आस-पास के रहवासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे. दरआसल स्कूली बच्चों को प्रार्थना के समय यह शपथ दिलाई जाएगी कि वह अपने परिजनों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करें और स्कूली बच्चे घर जाते समय भी लोगों को वैक्सीनेशन का संदेश दें.


आपको बता दें कि एसडीएम ब्रजेश सक्सेना की जनजागरूकता चर्चा का विषय बन गई है. वैक्सीनेशन के लिए एसडीएम ने जो अभियान चलाया है, उससे हजारों बच्चे जुड़ गए हैं और न केवल अपने परिजनों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि आस-पास रहने वाले परिवारों को भी यह बच्चे वैक्सीन के फायदे गिना रहे हैं. एसडीएम सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशानुसार जिले में वैक्सीनेशन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराना है इस कि लिए लोगों को जागरूक बनाना है.


उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए शासकीय कर्मचारियों से लेकर एनजीओ, संस्थाएं, रहवासी जन जागरूकता फैला रहे हैं. लेकिन अब इस मुहिम में बच्चे भी जुड़ गए हैं. हमने बच्चों को जब वैक्सीन के फायदे बताए तो बच्चों ने कहा कि हम सबसे पहले अपने माता-पिता को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे. फिर आस-पास के रहवासियों को भी इसकी जानकारी देंगे.


इसी क्रम में सुबह स्कूल पहुंचते ही बच्चों को प्रार्थना के समय शपथ दिलाई जा रही है कि वह इस वैक्सीनेशन महाअभियान में जुड़े और परिजनों को वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें. एसडीएम सक्सेना ने ग्राम, ब्लॉक, नगर क्राईसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों सहित स्थानीय कर्मचारियों, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल व कॉलेज के बच्चों, एनसीसी स्काउट के साथ सामूहिक रैली निकाली जाएगी और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा शहर के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सुबह स्कूल में प्रार्थना के बाद शपथ दिलाई जाएगी कि वह अपने परिवार के सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज के लिए प्रेरित करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Ratlam News: क्या रतलाम में शहर काजी ने शहर बंद करने का फरमान जारी किया था? जानें वायरल दावे की पूरी सच्चाई


MSP Guarantee Bill: नरेंद्र मोदी सरकार क्या अब MSP पर कानून भी बनाएगी?