जबलपुर (Jabalpur) जिले के हजारों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KSN) की अगली क़िस्त पाने से वंचित हो सकते हैं. जिले के हजारों किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं करवाई है. इसके बिना उन्हें अगली किस्त जारी नहीं होगी. उनके लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराना भी जरूरी है. इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई है.

जबलपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों में से 74 हजार 789 किसान ऐसे है, जिन्होंने अभी तक पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी नहीं कराई है. इन किसानों से जिला प्रशासन द्वारा 31 जुलाई तक ई-केवायसी करा लेने का अनुरोध किया गया है. ई-केवायसी कराने से शेष रह गये किसानों से कहा गया है कि यदि वे इस निर्धारित तिथि तक ई-केवायसी नहीं कराते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की भी अगली किस्त नहीं मिलेगी. 

कितने किसानों की बाकी है ई-केवाईसी

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जबलपुर जिले के 1 लाख 56 हजार 675 पात्र किसानों की ई-केवायसी की जाना है. इनमें से अभी तक 81 हजार 361 किसानों द्वारा ही ई-केवायसी कराई गई है, जबकि 74 हजार 789 किसानों की पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी अभी भी लंबित है. ई-केवायसी नहीं कराने वाले इन किसानों से कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त प्राप्त करने के लिए वे ई-केवायसी के साथ-साथ अपने बैंक खाते को आधार से भी लिंक करा लें.

बैंक खाते को आधार से लिंक कराना है

ई-केवाईसी और बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने के बाद ही पात्र किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की आगामी किश्त का भुगतान हो सकेगा. किसानों से कहा गया है कि अपनी ई-केवायसी पीएम किसान पोर्टल पर स्वयं करा लें अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के वेब जीआईएस सेल या किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर से 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करा लें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तें (प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये) और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दो-दो हजार रूपये की दो किस्तें (प्रतिवर्ष चार हजार रूपये) प्रदान की जाती हैं.

यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल का दाम?

Indore News: जिला हॉस्पिटल की डिजाइन में कमी पर एसीएस सुलेमान ने जताई नाराजगी, इमरजेंसी वार्ड को लेकर दिए निर्देश