बारिश की लंबी खेंच ने अब सरकार सहित किसान व आम जनों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. यही कारण है कि अब अच्छी बारिश की कामना को लेकर टोने-टोटके सहित भगवान को मनाने का दौर शुरु हो गया है. अच्छी बारिश की कामना को लेकर राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर के चंदेरी गांव में किसानों ने खेतों में फसलों के बीच बैठकर भजन कीर्तन किए. 

Continues below advertisement

बता दें बीते 10 दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. बारिश की लंबी खेंच होने की वजह से खेतों की खड़ी फसल सूखने लगी है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफतौर से देखी जा रही है. बारिश के लिए अब शहर व गांवों में टोने-टोटके सहित भगवान को मनाने का दौर शुरु हो गया है. अच्छी बारिश के लिए जहां गांवों में पटेल को गधे पर बिठाकर जुलूस निकाला जा रहा है तो वहीं मेंढक-मेंढकी की शादी भी कराई जा रही है. बारिश नहीं होने से अब किसान संकट में आ गए हैं. 

आज से खत्म होगा ब्रेकइधर मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से बारिश का ब्रेक खत्म हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से आज से फिर बारिश का दौर शुरु हो जाएगी. आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होगी, जबकि 5 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है. 

Continues below advertisement

आज इन जिलों में अनुमानमौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव होने से आज प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल संभाग के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोंरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया जिले में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. 

18-19 सितंबर तक होगी बारिशमौसम विभाग का अनुमान है जो सिस्टम एक्टिव हो रहा है, इसका असर 18-19 सितंबर तक जारी रहेगा. बता दें 24 जून से मानसून ने प्रदेश में एंट्री की थी, शुरुआत दिनों में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन जुलाई और अगस्त माह में मौसम की बेरुखी रही. प्रदेश के कई जिलों में 20 से 46 प्रतिशत तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज के गढ़ में भाजपा विधायक के भाई बने कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्ष