MP News: मध्य प्रदेश के बेरोजगारों को अब बेरोजगारी से राहत मिलने वाली है. एक बड़े पैमाने पर अब बेरोजगारों के लिए रोजगार की संभावना बन गई है. मध्य प्रदेश में चार बड़ी कंपनियों के निवेश से 5350 लोगों को रोजगार मिलेगा. ये चार कंपनियां मध्य प्रदेश में 7775 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न निवेशकों से चर्चा के दौरान कहा कि निवेश की दुष्टि से मध्यप्रदेश एक आदर्श राज्य बना है. राज्य सरकार भी अपनी नीतियों के अनुरूप अब निवेशकों को पूर्ण सहयोग देगी. इस निवेश से ना केवल मध्यप्रदेश में रॉक फास्फेट से खाद निर्माण की इकाई शुरू करने की राह खुली है बल्कि 7775 करोड़ रुपए के निवेश से 5350 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।


क्या कहा निवेशकों ने?


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक रविंदर सिंह ने कहा कि वो झाबुआ जिले के मेघनगर में लगभग 200 करोड़ रूपए की लागत से एक संयंत्र की स्थापना करने वाले हैं जिससे मध्यप्रदेश के किसानों को बहुत फायदा मिलने वाला है. अब उन्हें एसएसपी और डीएपी के लिए अन्य प्रदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड सागर जिले में भी डीएपी प्लांट के लिए भी निवेश कर रहा है. झाबुआ और सागर के प्लांट से लगभग 400 लोगों को रोजगार मिलेगा.


वहीं मेसर्स ग्रीनको ग्रुप के प्रबंध संचालक अनिल कुमार चलमला शेट्टी ने बताया कि नीमच जिले के गांधी नगर में वो 7200 करोड़ रूपए की लागत से 1440 मेगावाट का पम्पड स्टोरेज प्लांट लगा रहे है. जिससे प्रदेश में हॉइड्रो पावर को बढ़ावा देने की यह महत्वपूर्ण परियोजना है. इससे बिजली की दरों में कमी की संभावना है. इस प्रोजेक्ट से लगभग 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा.


आईटीसी लिमिटेड के पदाधिकारी वदीराज कुलकर्णी और रजनीकांत राय ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात के बाद बताया कि वो सीहोर जिले के औद्योगिक क्षेत्र बढ़ियाखेड़ी में 250 करोड़ रूपए का निवेश कर करीब 200 लोगों को रोजगार देंगे. वहीं बैद्यनाथ के प्रबंध संचालक प्रणव शर्मा ने बताया कि वो छिंदवाड़ा में खैरीटैगांव में जड़ी-बूटियों से दवाओं के निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये की लागत से एक  प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे है जिससे करीब 2250 लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, इससे जनजातीय वर्ग को विशेष रूप से लाभ भी होगा.


यह भी पढ़ें: Watch: 'पाप और पुण्य' की परीक्षा देते समय हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वीडियो हुआ वायरल