देवास: जहां चाह होती है, वहां राह अपने आप बन जाती है. यह साबित कर दिया है मध्य प्रदेश के देवास में मजदूर परिवार के दीपक प्रजापति ने. दीपक ने आर्थिक तंगी और तमाम असुविधा के बीच जेईई मेंस में 99.93 अंक हासिल कर उच्च स्थान प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दीपक प्रजापति और उनके परिवार को बधाई दी है.


पिता करते हैं मजदूरी


देवास के विकास नगर में रहने वाले दीपक प्रजापति मजदूर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. पिता राम प्रजापति ने जब दीपक की आंखों में हौसला और सपनों की उड़ान देखी तो रिश्तेदारों से उधार रकम लेकर उसे इंदौर पढ़ने के लिए भेजा. दरअसल दीपक प्रजापति ने देवास के सरकारी स्कूल से हाई स्कूल और हायर सेकेडरी की परीक्षा 90 फीसदी से अधिक अंकों से उत्तीर्ण की थी.






परिवार के सहयोग और रिश्तेदारों की मदद से दीपक प्रजापति ने इंदौर में रहकर जेईई मेंस की तैयारी की. परिवार वालों को दीपक से उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास था कि वह मध्य प्रदेश का नाम जरूर रोशन करेगा. आखिरकार दीपक प्रजापति ने भी अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जेईई मेंस में 99.93 फीसदी अंक हासिल कर उच्च स्थान प्राप्त किया है.दीपक की इस उपलब्धी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा है, ''मेरे भांजे दीपक ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. दीपक ने यह बता दिया है कि जहां चाह होती है वहां राह भी बन जाती है.'' 


किराए के मकान में रहता है दीपक का परिवार


जैसे ही परिवार वालों को पता चला है कि दीपक प्रजापति ने जेईई मेंस की परीक्षा में अव्वल दर्जे का स्थान प्राप्त किया है, तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. दीपक की माता अनीता बाई के मुताबिक वे विकास नगर में किराए के मकान में रहते हैं. परिवार वालों ने जीवन भर की पूंजी लगाकर दीपक को उच्च शिक्षित करने का सपना देखा है. यह सपना साकार होता भी नजर आ रहा है. 


यह भी पढ़ें


MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की 'कुंडली' वेबसाइट नहीं हुई अपलोड, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब


Neemuch News: चुनाव जीतने के लिए बांटे पैसे, जब हार गया तो किया ऐसा काम, अब मामला दर्ज