Mp news: चुनाव में प्रलोभन देकर वोट मांगने के ऑडियो और वीडियो कई बार वायरल हुए हैं. इस बार मध्य प्रदेश के नीमच में एक अनूठा मामला सामने आया है. जब सरपंच प्रत्याशी नोट बांटने के बाद भी चुनाव हार गया तो उसने ग्रामीणों से बांटे गए रुपयों की वसूली की. एक घंटे के भीतर प्रत्याशी ने 4 लाख रुपये वसूल कर लिये. पूरे घटनाक्रम चार वीडियो वायरल हुए हैं जिसके बाद नीमच की रामपुर थाना पुलिस ने हारे हुए प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 


नोट बांटन के बावजूद हारा प्रत्याशी


नीमच जिले के मनासा विकासखंड के रामपुरा क्षेत्र के ग्राम देवरान में सरपंच प्रत्याशी राजू दायमा ने कथित तौर पर ग्रामीणों को वोट के एवज में रुपए बांटे थे. जब नोट बांटने के बावजूद राजू दायमा चुनाव हार गया तो उसने ग्रामीणों से वसूली शुरू कर दी. यहां पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 8 जुलाई को आखिरी चरण का मतदान हुआ था. इस मतदान में वीरेंद्र पाटीदार ने जीत हासिल की, जबकि राजू दायमा चुनाव हार गए. इसके बाद राजू दायमा ने उन लोगों की सूची निकाली, जिन्हें उनके द्वारा राशि बांटी गई थी. 


वायरल हुआ विडियो


राजू दायमा अपने कुछ साथियों को लेकर उन लोगों के घर पहुंच गए. इसके बाद मतदाताओं से रुपए वापस लिए गए. जिन लोगों ने पैसा देने में आनाकानी की, उन पर अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी भी दी गई. इस पूरे मामले को लेकर 4 वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद नीमच कलेक्टर के निर्देश पर रामपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच प्रत्याशी राजू दायमा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. पूरे मामले में जिन लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं, उनके भी बयान लिए जा रहे हैं. 


1 घंटे में वसूले चार लाख


देवरान और आसपास के गांव में यह चर्चा है कि राजू दायमा ने 1 घंटे के भीतर मतदाताओं से 4 लाख वसूल कर लिए. जिन लोगों ने राशि खर्च कर दी थी उन्हें 1 सप्ताह के भीतर रुपए लौटाने के साथ अल्टीमेटम भी दिया गया है. वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कुछ लोग वोट डालने की बात कह रहे हैं लेकिन परिणाम वितरित आने पर राजू दायमा रुपयों की मांग करते हुए सुनाई दे रहे हैं. 


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'ठंडी चाय' परोसने का मामला गरमाया, पहले नोटिस जारी फिर निरस्त


Sagar News: हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 60 से अधिक लोग बीमार, 25 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जागरूक