COVID 19 Vaccination in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में इस समय 454 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. प्रदेश में प्रथम, द्वितीय और प्रिकॉशन डोज मिलाकर अब तक लोगों को 12 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. सरकार के मुताबित पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 50 नए मामले पाए गए हैं.


24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने


मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें सिंगरौली में एक, रायसेन में एक, नरसिंहपुर में दो, मंडला में एक, कटनी में एक, जबलपुर में दो, इंदौर में 15, होशंगाबाद में पांच, ग्वालियर में एक, भोपाल में 19 और बुरहानपुर में एक नया मामला सामने आया है. 


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 144 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 7 हजार 95 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले 24 घंटे में 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार चल रहा है. इसे देखते हुए आने वाले दिनों में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.


Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना विस्फोट, दो दिन में मिले 30 नए केस, लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह


इतने लोगों को लगी पहली, दूसरी और प्रीकॉशन डोज


प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए लोगों को अबतक  12 करोड़ से ज्यादा टीके की डोज लगाई गई है. इसमें पहली डोज 6 करोड़ 4 लाख 6 हजार 213 लोगों को दी गई है. दूसरी डोज 5 करोड़ 78 लाख 10 हजार 324 लोगों को दी गई है. वहीं, प्रिकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 17 लाख 30 हजार 870 है. टीकाकरण का यह लक्ष्य हासिल करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य अमले की तारीफ करते हुए उसे धन्यवाद भी कहा है.


MP Weather forecast: मानसून आया लेकिन नहीं लाया झमाझम बारिश, जल्द बुआई करने वाले किसान हैं परेशान, अब इस तारीख से बरसेंगे बादल