Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 52 जिलों में से 2 जिले ऐसे हैं जिनमें पूरे प्रदेश के 64 फीसदी से ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के सक्रिय मरीज मौजूद हैं. ये जो जिले हैं राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी माना जाने वाला इंदौर. ये दोनों शहर सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों वाले शहर बन गए हैं. पूरे मध्य प्रदेश में अभी 462 कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें से 64 फीसदी मरीज भोपाल और इंदौर में हैं.  


भोपाल-इंदौर में राज्य के 64 फीसदी मरीज
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6202 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 43 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 35 सैंपल रिजेक्ट हो गए. इसके अलावा 6155 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार अगर पॉजिटिविटी रेट का प्रतिशत देखा जाए तो यह 0.7 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भोपाल में आठ, बालाघाट में एक, डिंडोरी में दो, गुना और ग्वालियर में एक-एक, होशंगाबाद में दो, इंदौर में 20, जबलपुर में छह, मुरैना में एक, नरसिंहपुर में दो, रतलाम में एक, सीहोर में दो कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 66 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.


Singrauli News: अरविंद केजरीवाल दो जुलाई को 'आप' की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए करेंगे प्रचार, क्या बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें


संक्रमण के मामले में जबलपुर भी पीछे नहीं 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां पर 137 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जबकि व्यवसायिक राजधानी इंदौर में 162 सक्रिय मरीज मौजूद हैं. इसके अलावा जबलपुर भी एक ऐसा शहर है जहां वर्तमान में 41 पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं. शेष सभी जिलों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. अगर भोपाल और इंदौर के आंकड़ों को मिला लिया जाए तो यहां 299 सक्रिय मरीज हैं. 462 में से 299 मरीज केवल भोपाल और इंदौर में मौजूद हैं. यह आंकड़ा 64% से भी अधिक है. वहीं अगर भोपाल और इंदौर को कोरोना की सूची से हटा दिया जाए तो पूरे आंकड़े का ग्राफ 163 पर आकर रुक जाएगा. 


Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की ख़बर से मचा हड़कंप, रुकवाई गईं ट्रेनें, जानिए फिर क्या हुआ