MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर (Rainy Season) जारी है. राज्य का राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है. नगरीय निकाय चुनाव (MP Nagariy Nikay Chunav 2022) के पहले चरण का मतदान (First Phase Election) छह जुलाई को होना है. इसी बीच बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जोरों से चुनाव प्रचार (Election Campaign) करते देखे जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (MP CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) के लिए जब भोपाल (Bhopal) में रोड शो (Road Show)कर रहे थे तो उसी दौरान पानी बरसने लगा. सीएम शिवराज ने बारिश की परवाह किए बगैर चुनाव प्रचार जारी रखा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) में ऐसी ही परिस्थिति में छाता लगाकर अपने उम्मीदवार के लिए रोड शो किया. 


यह भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav 2022: पत्नी का चुनाव प्रचार करना सरकारी शिक्षक को पड़ा भारी, शिकायत के बाद हुए निलंबित


कांग्रेस नेता दिग्विजय ऐसे आए नजर


भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वार्ड-वार्ड और एक मोहल्ले से दूसरे में बारिश के बीच पैदल जनसंपर्क करते नजर आए. प्रदेश में पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को शाम पांच बजे चुनावी प्रचार अभियान थम जाएगा. बारिश के बीच भीगते हुए चुनाव प्रचार करने की नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. 


बता दें कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. राजनीतिक दल इस चुनाव अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के लिए दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा. दोनों चरणों के मतदान के नतीजे क्रमश: 17 और 18 जुलाई को सामने आएंगे.


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: सागर के सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से बेअदबी, कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग