MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में जबलपुर (Jabalpur) में सरपंच पद के लिए मैदान में उतरी पत्नी का प्रचार करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया. इसकी शिकायत के बाद हुई जांच में यह बात सही पाई गई. इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधि में शिक्षक शिवकुमार पटेल, प्राथमिक शाला रीछी मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मझौली नियत किया गया है.


क्या कहा गया था शिकायत में
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी श्रीलाल चौबे (खमरिया) ने रिटर्निंग अधिकारी मझौली से शिकायत की थी कि प्राथमिक शिक्षक शिवकुमार पटेल शासकीय हाईस्कूल मुड़िया मड़ौद, मझौली में पदस्थ हैं. उनकी पत्नी अनीता पटेल ग्राम पंचायत दुहतरा से सरपंच पद की प्रत्याशी हैं. शिव कुमार पटेल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. 


Sagar News: स्मार्ट सिटी सागर में दो घंटे की बारिश ने खोली काम की पोल, कॉलोनियों और घरों में भरा पानी, डूबीं सड़कें


लगाया गया था निर्वाचन कार्य में
इस शिकायत के आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर, मझौली ने मामले की जांच की. शिवकुमार को कार्यालय तहसीलदार मझौली, निर्वाचन शाखा में निर्वाचन कार्य करने के लिए लगाया गया था, लेकिन वे 1 जुलाई तक उपस्थित नहीं हुए. शिक्षक ने कहा कि वे वोट डालने के बाद आएंगे.


डीईओ ने क्या बताया
शिकायत की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. डीईओ घनश्याम सोनी की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि शिक्षक शिव कुमार पटेल का यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 5 के प्रावधानों के विपरीत है. इसकी वजह से शिक्षक को निलंबित किया गया है.


MP Nikay Chunav 2022: उदयपुर की घटना के बहाने CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेरा, लगाया ये आरोप