Jabalpur CBI Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने जबलपुर (Jabalpur) में सेंट्रल जीएसटी (CGST) के रिश्वतखोर अधिकारियों के पास से नगद 83.26 लाख रुपये जब्त किए हैं. दमोह (Damoh) के एक पान मसाला कारोबारी से रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने जबलपुर में इन अधिकारियों के दफ्तर और घर में छापेमारी की थी. स्थानीय सीबीआई अदालत ने चारों आरोपियों को 20 जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.


राजस्थान निवासी त्रिलोक चंद सेन ने शिकायत की थी कि दमोह जिले के नोहटा स्थित उनकी पान मसाला फैक्ट्री में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 19 मई को छापा मारा था. सीजीएसटी की टीम ने 10 लाख की टैक्स चोरी का मामला बनाते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया था. फिर उसे खोलने के एवज में एक करोड़ की रिश्वत मांगी जा रही थी. रिश्वत का सौदा 35 लाख में पटा था. पहली किस्त के रूप में व्यापारी से 25 लाख रुपये आरोपी अधिकारियों ने लिए थे. मंगलवार की शाम जैसे ही उन्होंने दूसरी क़िस्त के रूप में 7 लाख की रिश्वत की रकम सीजीएसटी कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों को दी, पीछे से सीबीआई की टीम ने दबिश दी.उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई. 


सीबीआई ने अपनी एफआईआर में सीजीएसटी दफ़्तर के अधीक्षक कपिल कांबले, इंस्पेक्टर विकास गुप्ता, प्रदीप हजारी और वीरेंद्र जैन को आरोपी बनाया है. सीबीआई की टीम द्वारा सीजीएसटी कार्यालय में की गई छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई थी. सीबीआई टीम द्वारा अधीक्षक और इंस्पेक्टरों के कक्षों की तलाशी लेकर 7 लाख की रकम बरामद कर ली गई थी.  इसके बाद सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपी अधिकारियों के दफ्तर और घरों की तलाशी ली गई.


घर और कार्यालय पर की थी छापेमारी
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों से अब तक 83.26 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है. सीजीएसटी इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी के घर से 41 लाख और ऑफिस केबिन से 16.88 लाख, विकास गुप्ता के घर से 18.29 लाख और ऑफिस केबिन से 1.50 लाख,जीएसटी सुपरिटेंडेंट कपिल कांबले के घर से मिले 3 लाख और सीजीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन के ऑफिस केबिन से 2.60 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. सभी आरोपियों को स्थानीय सीबीआई अदालत में पेश किया गया है जहां से उन्हें 20 जून तक सीबीआई की हिरासत में  भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान, कहा- 'वो लोग नहीं बचेंगे जो...'