मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत (MP Panchayat Chunav 2022) और नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) का घमासान शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का सोमवार को अंतिम दिन था. नगरीय निकाय के नामांकन 11 जून से भरे जाएंगे. ऐसे में महापौर और पार्षद पद के टिकट को लेकर दावेदारी चल रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के लिए टिकट बांटना चुनौती बना है. उधर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर, इंदौर सहित कुछ नगर निगमों में उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी. कांग्रेस प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. 


एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा
बीजेपी में तेजी से बढ़ते दावेदारों और उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि कांग्रेस कुछ भी करे हम उसकी देखादेखी नहीं करेंगे. बीजेपी अपनी पद्धति से काम करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की इतनी कमी नहीं है कि हम जल्दी टिकट डिक्लेयर कर दें. देश की सबसे बड़ी पार्टी है. हम कार्यकताओं के बीच सामंजस्य बनाकर शहरों के विकास की योग्यता रखने वाले कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाएंगे. जल्दी ही इनकी घोषणा करेंगे. उम्र के बंधन का कोई कानून इन चुनावों में नहीं है. 


MP Panchayat Chunav 2022: CM शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले Sehore में 7681 नामांकन पत्र जमा, जानिए कहां से कितने उम्मीदवार


बूथ है बीजेपी की ताकत


पार्टी की चुनाव रणनीति पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता हमारी बड़ी ताकत हैं. यही नगरीय और पंचायत चुनाव में हमें ऐतिहासिक जीत दिलाएगा. आने वाली 10 जून को बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत सीएम, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता बूथ बैठकों में हिस्सा लेंगे और चुनावी मैदान में उतरेंगे. मध्य प्रदेश के सभी 64,634 बूथ समितियों की बैठकें आयोजित होगीं. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष शर्मा पन्ना बस हादसे के बाद सागर आए और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज मिली राहत या हुआ इजाफा? जानें- दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के लेटेस्ट रेट