JP Nadda in MP: उत्तर प्रदेश चुनाव निपटते ही मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 मार्च मंगलवार को इंदौर, उज्जैन और देवास का दौरा करेंगे. इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.


इंदौर, उज्जैन और देवास के दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा
मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर पहुंचेंगे. वे इंदौर से सीधे भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना होंगे.  उज्जैन में सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे. इसके पश्चात वे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन के सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. 


कार्यकर्ताओं और नेताओं से करेंगे मुलाकात
उज्जैन में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के बाद वे सीधे देवास में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. देवास से कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे इंदौर पहुंचेंगे, जहां पर जनप्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात रखी गई है. उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर बीजेपी अभी से संगठनात्मक तैयारियों में जुट गई है. 


निगम मंडल में नियुक्ति की उठ सकती है आवाज
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आए कई महीने बीत गए हैं लेकिन पूर्व की कमलनाथ सरकार की तर्ज पर बीजेपी की शिवराज सरकार भी अभी तक कई निगम और मंडल के कई पदों पर नियुक्ति नहीं कर पाई है, इसे लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने आवाज उठ सकती है. खास तौर पर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक मंडल के पद खाली है. पूर्व में कई बार नियुक्तियों को लेकर तैयारियां भी हुई लेकिन ऐन वक्त पर घोषणा टल गई.


यह भी पढ़ें:


MP: मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में फैकल्टी के इतने पदों पर होगी भर्ती, सालों से खाली पड़े थे


MP Budget Season 2022-23: आज शुरु होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए बनाई ये रणनीति