Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, "मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें."


बीजेपी की बैठक से अचानक निकले थे बाहर
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक से अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाहर निकल गए. उनके ऐसे जाने के मामले ने सियासी हलचल पैदा कर दी. सिंधिया के जाने की वजह वायरल बुखार बताया जा रहा था. 


 






सीधे बंगले चले गए थे सिंधिया
राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इन चुनावों को लेकर गंभीर है, यही कारण है कि लगातार संगठन व सरकार के स्तर पर जमीनी तैयारियां हो रही हैं. उसी क्रम में बुधवार को भोपाल में प्रमुख नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई. बैठक चल रही थी और उसी दौरान सिंधिया बाहर निकले और सीधे बंगले पर चले गए.


पहले भी हो चुके हैं संक्रमित
साल 2020 के जून महीने में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनकी मां भी कोविड संक्रमित हो गई थीं. वहीं आज एक बार सिंधिया कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी तेज, इस शहर में होगी राहुल गांधी की आमसभा