MP BJP: कहावत है कि राजनीति में अपने सगे बाप पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए. लगता है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी अब इसी कहावत पर काम करने जा रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी एक नवाचार करने जा रही है. इसके मुताबिक, बीजेपी के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सीधे तौर पर निगरानी होगी कि कहीं कार्यकर्ता-पदाधिकारी झूठ तो नहीं बोल रहे हैं. इस नए प्रयोग की शुरुआत 27 नवंबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से होगी. बीजेपी का यह प्रयोग सफल रहा तो आगे सभा और दौरों के दौरान इस प्रयोग को लागू किया जाएगा. 


बहाना नहीं बना सकेंगे भाजपाई
प्रदेश बीजेपी ने संगठन मोबाइल एप तैयार किया है. एप को अपग्रेड कर नया सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जाना है. इस एप के जरिए भाजपा संगठन पीएम के मन की बात कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सीधे निगरानी करेगा. इस नए प्रयोग की शुरुआत रविवार को पीएम के मन की बात कार्यक्रम से होगी. किस जगह कितने लोग मन की बात कार्यक्रम देख रहे हैं. उनकी संख्या फोटो वीडियो क्लिप मुख्य और विशेष अतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी इस एप पर अपलोड होगी. सोशल मीडिया और आईटी प्रभारी रजनीश अग्रवाल के मुताबिक डाटा अपलोड होते ही पूराना डाटा भोपाल मुख्यालय पर पहुंच जाएगा. 


निगरानी की जिम्मेदारी मिली इन्हें
भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा किए जा रहे इस नए प्रयोग की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष महामंत्री को दी गई है. इसके बाद मंडल स्तर अपलोडिंग एक्सेस मिलेगा फिर मुख्यालय स्तर पर निगरानी का एक्सेस रहेगा. फीडबैक के आधार पर साफ्टवेयर में बदलाव होगा. आईटी प्रभारी अग्रवाल के मुताबिक यदि यह प्रयोग सफल होता है तो आगे इसे नेताओं के दौरे सभाओं के दौरान भी अपनाया जाएगा. 


आगे से जिलाध्यक्षों की जिम्मेदारी होगी कि वह रियल टाईम नेताओं के दौरे कार्यक्रम अपलोड करें. बता दें कि अब तक संगठन इस बात से परेशान रहता था कि भीड़ की अधिकता के कारण हम पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नहीं देख सके. कार्यकर्ताओं की यह बात झूठ रहती थी या सच. संगठन यह नहीं जान पाता था. इसी बात को पकडऩे के लिए संगठन इस तरह का प्रयोग करने जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra के बीच बढ़ा एमपी का सियासी पारा! सज्जन वर्मा बोले- 'बीजेपी की झूठ की दुकान अब जनरल स्टोर बन गई है