सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के सरई थाना क्षेत्र के गनई गांव में हुए एक हादसे (Accident) में बाइक सवार 65 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल हुए हैं. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग शराब के नशे में थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कहां की है घटना


बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर चार लोग सरई से गनई की ओर जा रहे थे. ये लोग जैसे ही गनई गांव पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में 65 साल के रामलखन सिंग की मौके पर ही मौत हो गई. वो गिधेर गांव के निवासी थे. इस हादसे में मान सिंह, रामकिशन और बाबा सिंह गंभीर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  


पुलिस का क्या कहना है  


सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के मुताबिक एक बाइक पर चार लोग सवार होकर शराब के नशे में तेज रफ्तार से कहीं जा रहे थे. वो जैसे ही गनई गांव में पहुंचे, बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. इसमें एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें


Indore News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने वाली कंपनी पर छापा, 6 लोग पकड़े गए


MP Education News: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने स्थगित की प्रवेश परीक्षा, नई तारीख कही ये बात