Sadhvi Pragya Death Threat Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) की सांसद और बीजेपी (BJP) नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) के नाम एक चुनौती अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल से दी है. सांसद के मुताबिक, उन्हें पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. सांसद ने ट्वीट में धमकी का जवाब तल्खी के साथ दिया है. साध्वी प्रज्ञा के मुताबिक पिछली 18 तारीख को उन्हें धमकी मिली थी जिसमें 20 जून को उन्हें मारने की बात कही गई थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''हां, मुझे ठोकना भी आता है.'' 


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने क्या कहा है


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, ''हाँ, मैं भोपाल में हूं. हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी- अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय, 18 को धमकी और 20 को हत्या! अरे धमकी देने वाले #सुअर_की_औलादों तुम्हारी दम भारत आने की नहीं और मुझे मारोगे? हां मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है.''


सूत्रों के अनुसार, इससे पहले सांसद प्रज्ञा सिंह को अश्लील कॉल कर परेशान करने का मामला भी सामने आया था, जिसके आरोपी राजस्थान से पकड़े गए थे.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, कांग्रेस ने कमलनाथ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी


साध्वी प्रज्ञा ने पुलिस में यह बताया


साध्वी प्रज्ञा ने बताया था कि वह एक बजे के करीब जब बीजेपी कार्यालय से घर लौट रही थीं तभी एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल के जरिए धमकी मिली थी. आरोपी ने फोन कॉल पर खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताते हुए धमकी दी थी. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज कराया था.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साध्वी प्रज्ञा को मिली धमकी के बाद कुछ बीजेपी नेताओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. 



यह भी पढ़ें- MP News: भोपाल में मानसून की धमाकेदार एंट्री, आधे घंटे में एक इंच बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी