Bhind News: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार की ओर से एक​ साथ देशभर के 67 स्थानों पर शनिवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिये गये. ऐसा उनके जीवन को सरल बनाने के उद्देश्य से एपिड योजना के माध्यम से किया गया. इसके तहत प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम झाबुआ (Jhabua) में आयोजित किया गया. वहां से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) ने संबोधित किया. 

Continues below advertisement

झाबुआ में हुआ मुख्य कार्यक्रम, एलइडी से हुआ प्रसारण

इस कार्यक्रम का मंच से एलईडी के माध्यम से सभी शिविरों में लाइव प्रसारण किया गया. इसी कड़ी में भिंड जिले में भी मेला ग्राउंड के निराला रंग बिहार में शिविर का आयोजिन किया गया, जहां पर 439 लाभार्थियों को 67 लाख रुपये से अधिक के सहायक उपकरण दिये गये. इन उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, स्मार्टफोन, व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, एमसीजी किट, कृत्रिम अंग और श्रवण यंत्र आदि शामिल थे. इस मौके पर दिव्यांग लोगों का कहना था कि उनके जीवन में यह सहायक यंत्र कठिनाइयों को कम करने में सहायक होंगे. 

Continues below advertisement

आगे और भी उपकरण वितरित किए जाएंगे : सांसद

सांसद संध्या राय ने बताया कि अभी कुछ दिव्यांगों को सहायक यंत्र वितरित किए गए हैं. हालांकि, रजिस्ट्रेशन इससे अधिक दिव्यांगों के किये गये हैं. सरकार आने वाले दिनों में जल्द से जल्द उन दिव्यांगों को भी जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण वितरित करेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम में कुछ दिव्यांगों को मुख्य अतिथि ने सहायक उपकरण और केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए किट प्रदान किए. 

दिव्यांगों ने जताया केंद्र सरकार का आभार

कार्यक्रम में सांसद संध्या राय, सदर विधायक संजीव सिंह संजीव, मानवाधिकार आयोग की पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांता तोमर, कलेक्टर सतीश कुमार, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर सहायक उपकरण पाने वाले दिव्यांगों ने खुशी जाहिर की और केंद्र सरकार का आभार भी जताया.

Rajasthan Politics: चुनाव से पहले जाट वोट बैंक साधने में गहलोत सरकार, मंत्री बोले- 'जाट समाज ने की सभी जातियों के इतिहास की रक्षा'