Indore News: इंदौर शहर हमेशा से कुछ नया व कुछ अनूठा करने में अग्रणी रहता है. शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए इसी क्रम में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनूठे ढंग से जागरूकता अभियान चलाया.
बच्चों ने हाथों में बैनर लिए लोगों को किया जागरूक
शनिवार को मकर सक्रांति के अवसर पर इंदौर के सबसे व्यस्ततम रीगल तिराहे पर वाहन चालकों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार ने यातायात नियमों के पालन करने वाले चालकों को तिल गुड़ का लड्डू खिलाकर सम्मानित किया. वहीं जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें समझाइश भी दी गई. इस दौरान कई स्कूलों के बच्चों ने हाथ में बैनर लेकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का निवेदन किया.
हेलमेट पहनने में पहले से ज्यादा रुचि ले रहे लोग- पुलिस
वहीं इस जागरूकता अभियान के दौरान यातायात विभाग के एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार ने कहा कि इंदौर शहर में यातायात को लेकर लगातार काम किया जा रहा है और इसी क्रम में हमने यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों को मकर संक्रांति पर लड्डू खिलाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने एक तरह से सुरक्षा की भावना और जागरूकता का परिचय दिया है.
हम ऐसे लोगों को बधाई देते हैं. ऐसे लोगों से अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश जाता है. इसी तरह से लोगों में जागरूकता आएगी. डीसीपी ने कहा कि पहले की तुलना में अब लोग हेलमेट पहनने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं और यही कारण है कि इंदौर यातायात विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है और आज मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर तिल गुड़ लड्डू खिलाकर बधाई दी जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में यातायात सुधार को लेकर ट्रैफिक सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत शहर में भव्य मैराथन, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बैनर के द्वारा प्रचार किया जायेगा ताकि यातायात नियमों के प्रति लोग जागरूक हों. उन्होंने कहा कि लगातार सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर बढ़ रही है और इस तरह के कार्यक्रमों से वाहन चालक यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होंगे.
यह भी पढ़ें: MP News: 'आरटीओ तुझे फांसी पर चढ़ा दूंगा...', भरी बैठक में बीजेपी नेता ने दीं RTO को गालियां, वीडियो वायरल