Kamla Nehru Zoological Museum: इंदौर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों का भी इस भीषण गर्मी में बुरा हाल है. ऐसे में इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में गर्मी से बचाव के लिए किए गए उपायों का यहां के वन्यजीव पूरा मजा ले रहे हैं. प्रबंधन ने गर्मी के मद्देनजर जानवरों के पिंजरों और बाड़ों में पंखे, कूलर, ग्रीन नेट्स और घास की व्यवस्था की है लेकिन इन वन्य जीवों के को सबसे ज़्यादा मजा बाड़े में बनाई गई वॉटर बॉडी में आ रहा है. जानवर पानी में अठखेलियां कर रहे हैं और अपनी गर्मी भगा रहे हैं.


पिंज़रों में की गई पर्याप्त व्यवस्था
तेज गर्मी को देखते हुए इंदौर के जू के सभी पिंजरों में जानवरों को गर्मी से बचाने के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. वन्यजीव के बाड़ों में पंखे, कूलर, घास लगाने के अलावा एक वॉटर बॉडी भी बनाई गई है. पूरे समय कूलर, पंखे चलाए जा रहे हैं लेकिन जानवरों को सबसे ज्यादा राहत वॉटर बॉडी से ही मिल रही है. चिड़ियाघर प्रबंधन ने लगभग हर बाड़े-एनक्लोजर में पानी के हौद बनाए हैं, ये वन्यजीव दोपहर और शाम के समय हौद के पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. दोपहर में तेज धूप के समय  ये वन्यजीव कुछ समय के लिए पिंजरे में रहते हैं और फिर कुछ समय बाद वॉटर बॉडी में अठखेलियां करने आ जाते हैं. 


 






गर्मी दूर भगाने के लिए वॉटर बॉडी में जमकर अठखेलियां कर रहे जानवर


छोटे जानवरों से लेकर हाथी, शेर, बाघ तक गर्मी दूर भगाने के लिए वॉटर बॉडी में जमकर अठखेलियां कर रहे हैं. इसके अलावा हिप्पोपोटेमस, मगरमच्छ और अन्य जानवर भी ज्यादातर समय पानी में बिताते नजर आ रहे हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन हौद में पानी की सफाई का भी विशेष ध्यान रख रहा है. जानवरों के पिंजरे में भी लगातार साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. गर्मी का आलम ऐसा है कि पशु-पक्षी पानी की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


MP News: भोपाल बना बाघों के 'आवास' की पहली पसंद! अभ्यारण्य में चहलकदमी करते दिखे 17 नए शावक