Bhopal News: मध्यप्रदेश में स्थितियां समान्य होने के कारण कोरोना काल की सभी प्रकार की पाबंदी हटा ली गई है. लेकिन विधानसभा में अभी भी पाबंदियां लागू रहेगी. 2 साल से बंद विधानसभा की दर्शक दीर्घा आमजन के लिए खोली गई है. यहां सीमित संख्या में ही प्रवेश जारी किए जाएंगे. विधानसभा सचिवालय ने विधायकों को इसकी सूचना दे दी है. कहा गया है कि उनकी अनुशंसा पर एक व्यक्ति को ही दर्शक दीर्घा में प्रवेश दिया जा सकेगा.


परिसर में एंट्री के लिए जारी होंगे प्रवेश पत्र
परिसर में प्रवेश के लिए दो व्यक्तियों को प्रवेश पत्र प्रदान किए जाएंगे. लेकिन प्रवेश पत्र प्राप्त करने वालों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. दर्शक दीर्घा में 1 घंटे के लिए प्रवेश की अनुमति होगी.जिसे अलग-अलग घंटों में विधायक की सुविधा के अनुसार दिया जा सकेगा परिसर में मास्क अनिवार्य    होगा. मंत्रियों के निजी स्टाफ को परिसर में यहां गांव घूमने की आजादी नहीं होगी.


विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और प्रमुख सचिव एपी सिंह ने विधानसभा पहुंच कर जायजा लिया. निर्देश दिए कि सत्र के दौरान सैनेटाइजेशन मास्क का ध्यान रखा जाए.वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाए. मालूम हो बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है 19 दिवसीय सत्र में 13 बैठकें प्रस्तावित है.


2 साल बाद खुल रही है दर्शक दीर्घा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की दर्शक दीर्घा कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से बंद थी. अब कोरोना महामारी के प्रकोप के कम होने के बाद यहां दर्शक दीर्घा को फिर से खोल दिया गया है. दर्शक दीर्घा खुलने से अब आमजन विधानसभा आ सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


Indore Crime News: ग्राहक बनकर गई पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार, 3 लाख की ड्रग्स बरामद


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में संक्रमण दर में आ रही है कमी, रविवार को मिले 156 नए कोरोना मामले