इंदौर: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार इंदौर पुलिस (Indore Police) कार्रवाई कर रही है. इसके बाद बी जालासाज लोगों को द्वारा लोगो को लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में लसूड़िया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहा करोड़ो रु की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को रांची (Ranchi) से गिरफ्तार कर लाया गया है.


इस तरह से की धोखाधड़ी


दरअसल इंदौर में शेयर बाजार में निवेश और रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले जालसाज मोहित श्रीवास्तव को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी निजी बैंक में नौकरी कर रहा था. उस पर लखनऊ में भी पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले दर्ज हैं. पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे पूरा गिरोह काम कर रहा है. पुलिस आरोपी से गिरोह के सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.


डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार इंदौर पुलिस ने निजी कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार चौकसे की शिकायत पर आरोपी मोहित श्रीवास्तव के खिलाफ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. मोहित प्लाजो रेसीडेंसी निपानिया स्थित एयू स्माल फायनेंस कंपनी में नौकरी करता था. जहा खाता खुलवाने के दौरान अमित से दोस्ती हुई और उसे शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह दी थी.


कितने फीसद देता था मुनाफा


आरोपी ने शुरुआत के कुछ महीने 20 फीसदी मुनाफा उसके खाते में जमा कर उसका विश्वास जीता. इससे अमित आरोपी के झांसे में आ गया. अमित के साथ आरती चौकसे, निशांत चौकसे, प्रतीक भार्गव, सौरभ सिंह बघेल, प्रिंस तिवारी, प्रशांत राई, हिमांशु जोशी, नेहा शिवहरे, करण शर्मा, परितोष, अनिल चौरसिया, ब्रजराज अमट, आकाश पटेरिया, मनोरंजन राय, गुलाब चौकसे, परिधि मोदी आदि से करीब दो करोड़ रुपये निवेश करवाए. इसके बाद आरोपी मोहित श्रीवास्तव ने दीपक कुमार और सिक्की के नाम से खुले फर्जी खातों में रुपये जमा करवाए और रातोंरात फ्लैट खाली कर फरार हो गया.


पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. इंदौर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी मोहित श्रीवास्तव को रांची से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि फरारी के दौरान वो एक्सिस बैंक में नौकरी कर रहा था. मोहित पर लखनऊ के विभूति खंड में शारदा सिंह और पंकज कुमार की शिकायत पर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं. 


यह भी पढ़ें


MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर नहीं खोले हैं पत्ते


Jabalpur News: जबलपुर में 14 से 29 जून तक रहेगा पानी का संकट, नगर निगम शुरू कर रहा है यह काम