Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद कमरे में धर्मांतरण की सभा चल रही थी, उसी दौरान अचानक पुलिस पहुंच गई. मौके पर 50 से अधिक लोग उस सभा का हिस्सा थे, पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले एक सरकारी शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया और मौके से कई किताबों को भी जब्त किया है.

Continues below advertisement

दरअसल, वैसे तो धर्मांतरण के खिलाफ कई कड़े कानून बनाये गए हैं, लेकिन इसके बाद भी आए दिन कहीं न कहीं से धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले का है, जहां माड़ा थाना इलाके के करसुआ गांव में धर्म परिवर्तन का खेल धड़ल्ले से चलाया जा रहा था. 

दो लोगों को किया गिरफ्तारधर्मांतरण की सूचना जैसे पुलिस को मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोक दिया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और धर्मांतरण करा रहे एक सरकारी शिक्षक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइबल को भी बरामद किया है. 

Continues below advertisement

सरकारी टीचर धर्मांतरण में शामिलसूचना मिलने पर पहुंची माड़ा पुलिस ने एक मकान में छापा मारा तो वहां एक बंद कमरे में 50 से ज्यादा लोगों को बाइबल और दूसरी धार्मिक सामग्री के साथ पुलिस ने पकड़ा. जिसमें दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कमलेश साकेत करसुआ राजा गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं जो अपने साथी अरबिंद साकेत के साथ मिलकर गांव के आस पास के लोगों को इकट्ठा कर उनको बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. दोनों ही आरोपी कोटिया गांव के निवासी बताए जा रहे है.

पुलिस ने क्या बताया? माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसुआ राजा गांव में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. पुलिस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे. धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

की जा रही पूछताछउन्होंने बताया कि बंद कमरे में मौजूद धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों के पास से कई बाइबल भी बरामद की गई है, जिसे कब्जे में लिया गया है. वहां मौजूद लोगों को गुमराह किया जा रहा था साथ ही उन्हें प्रलोभन भी दिया जा रहा था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं और इनके साथ कितने लोग और जुड़े हैं.

 

ये भी पढ़ें

मऊगंज हिंसा मामले में पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार, भीड़ के हमले में ASI की गई थी जान