Mukhyamantri Teerth Darshan Yojna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आज 17 सितंबर रविवार को भिंड से 300 तीर्थ यात्रियों को लेकर भिंड (Bhind) से अयोध्या (Ayodhya) और काशी (Kashi) के लिए रवाना हुई. तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए भिंड प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. उन्होंने तीर्थ यात्रियों को माला पहनाकर रवाना किया.


300 तीर्थ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही तीर्थ दर्शन योजना कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी. इसके दोबारा शुरू होने जाने पर अब तीर्थ यात्रियों को देव स्थानों के दर्शन के लिये एक बड़ी सौगात फिर शुरू हो गई. भिंड रेलवे स्टेशन से 300 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना किया गया. इसे रवाना करने के लिए भिंड कलेक्टर सतीश कुमार, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह मौजूद रहे. उन्होंने माला पहनाकर तीर्थ यात्रियों को रवाना किया. 


पूरा खर्च एमपी सरकार वहन करती है


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में बहुत उत्साह देखा गया. यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आने वाले भी काफी उत्साहित थे. यात्रा करने वाले यात्री करण कुशवाह का कहना था कि उनके द्वारा फार्म भरा गया था फिर इस यात्रा में उनका नाम आया. उन्होंने कहा कि हम पांच दिन की यात्रा पा जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना हम जैसे वृद्ध लोगों के लिए काफी राहत देने वाली यात्रा है.


कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में डॉक्टर्स की टीम, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान साथ भेजे जा रहे हैं. साथ ही आईआरटीसी द्वारा तीर्थ यात्रियों के खाने-पीने का पूरा बंदोबस्त किया गया. तीर्थ यात्रा का खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन कर रही है. इस तीर्थ यात्रा में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला के दर्शन और काशी विश्वनाथ में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. 


Indore News: छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी नाले में बहा, रेस्क्यू टीम खोजने में जुटी


Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़े गए 181 चीतल, नामीबिया से आने वाले चीते करेंगे शिकार