मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. मंत्री सारंग आष्टा में हिन्दू उत्सव समिति एवं सकल समाज के नेतृत्व में निकाली गई शिव पालकी यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आए थे. कार्यक्रम के दौरान मंच से मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि अब लव लिहाज और लैंड की जिहाद की बात नहीं होगी, जो भी यह गलत काम करेगा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. 

मंत्री सारंग ने मंच से अपने संबोधन में हिन्दुस्तान और पाकिस्तान को भी सम्मिलित कर लिया. मंत्री सामने खड़ी जनता से कहा, ''जो-जो यहां हिन्दुस्तानी है वह अपना हाथ ऊंचा करें, जबकि जो पाकिस्तानी है, मैं उनसे हाथ ऊंचा करने के लिए नहीं कहूंगा. कौन-कौन हिन्दुस्तानी है, कोई गद्दार तो नहीं है ना भाई.'' 

सहकारिता मंत्री विश्वास विश्वास सारंग द्वारा दिया गया यह संबोधन क्षेत्र में बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेसी नेताओं ने इसे आड़े हाथों लेकर मंत्री सारंग के बयान की निंदा की है.

विश्वास का बंधन मुहीम चला रहे हैं मंत्री विश्वास सारंग

सारंग इन दिनों विश्वास का बंधन नाम से मुहीम चला रहे हैं. उन्होंने नरेला में राखी बंधवाने के बाद कहा, ''विश्व के सबसे बड़े नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में रिकॉर्ड 1 लाख 84 हज़ार 632 बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर फिर एक बार इतिहास रचा है. बहनों आप सभी का यह स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद सदैव बना रहे. आप सभी का हृदय से आभारी हूं.''

विश्वास सारंग ने कहा कि राखी बांधने पहुंची बहनों को लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई का संकल्प दिलाया. 'विश्वास विजय वाहिनी' की महिला कार्यकर्ता लव जिहाद के विरुद्ध जन-जागरण करेंगी. उन्होंने कहा कि बहनों आपके जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है. आपका स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे.