MP Lok Sabha Election 2024 Schedule: देश की राजनीति में शनिवार 16 मार्च साल का सबसे बड़ा दिन है. इस दिन चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ चुनावी बयार और तेज हो गई है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने वाले हैं. सभी सीटों के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. 


इसी के साथ, जानते हैं मध्य प्रदेश की उन VIP सीटों के बारे में जिन पर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता उम्मीदवार बन कर उतर रहे हैं. इन वीआईपी सीटों पर सभी की नजर बनी रहती है. बात बीजेपी के फायरब्रांड नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की हो शिवराज सिंह चौहान की हो या फिर कांग्रेस के बड़े नेता नकुलनाथ की, सभी जानने को उत्सुक हैं कि इन सीटों पर क्या सियासी समीकरण बन रहे हैं और वोटिंग कब होगी. 


एमपी की इन VIP सीटों पर वोटिंग पहले चरण में
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने फिर मंडला से उम्मीदवार बनाया है. उनकी सीट पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को जनता अपना मताधिकार का प्रयोग करेगी. इसी दिन कांग्रेस के नेता और मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ की सीट छिंदवाड़ा में भी मतदान है.


एमपी की इन VIP सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को पार्टी ने खजुराहो सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनकी सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. 


एमपी की इन VIP सीटों पर वोटिंग तीसरे चरण में
जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना से उम्मीदवार बनाया है. गुना में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को मतदान होना है. वहीं, शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा में भी इसी दिन वोट दिए जाने हैं. भोपाल सीट, जहां से पूर्व मेयर आलोक शर्मा बीजेपी की ओर से खड़े हो रहे हैं, यहां भी सात मई को वोटिंग होगी.


एमपी की इन VIP सीटों पर वोटिंग चौथे चरण में
बीजेपी उम्मीदार गजेंद्र पटेल की सीट खरगोन और शंकर लालवानी की सीट इंदौर में चौथे चरण में वोटिंग होगी. इसकी तारीख 13 मई को है. 


कांग्रेस के प्रत्याशियों का इंतजार
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर प्रमुख मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच होने की पूरी संभावना है. इसी के चलते भाजपा ने अपने 29 की प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, जबकि कांग्रेस में कई सीटों पर अपना प्रत्याशियों को मैदान में नहीं उतरा है. अब लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मतदाताओं को कांग्रेस के प्रत्याशियों का भी इंतजार है. संभावना है कि एक-दो दिनों में कांग्रेस अपने और भी प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकती है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: मध्य प्रदेश में आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल