Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में आखिरी चरण के चुनाव को लेकर शनिवार (11 मई) को शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम गया. राज्य में चौथे और आखिरी चरण को लेकर शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस समेत दूसरी पार्टी के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. मध्य प्रदेश में 13 मई को आखिरी चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस दिन बाकी बची 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.


मध्य प्रदेश में 13 मई को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हैं, उनमें उज्जैन सीट, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है. इस दिन इन सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.


एमपी में 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार


मध्य प्रदेश में आखिरी चरण में 8 सीटों पर कुल 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. देवास में 8, उज्जैन में 9, खरगोन में 5, मंदसौर में 8, रतलाम में 12, खंडवा सीट पर 11, धार में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, इंदौर में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार चुनावी जंग में शामिल हैं. इन 8 सीटों में इंदौर को छोड़ दें तो बाकी सभी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच में सीधी टक्कर है. 


एमपी में किस सीट पर किनके बीच मुकाबला?


इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कोई मजबूत योद्धा चुनावी मैदान में नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीएसपी से यहां संजय सोलंकी उम्मीदवार हैं. रतलाम लोकसभा सीट पर बीजेपी की अनीता चौहान चुनावी मैदान में हैं. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया उम्मीदवार हैं. यानी रतलाम में अनीता चौहान और कांतिलाल भूरिया के बीच चुनावी जंग है. 


वहीं, धार लोकसभा सीट पर बीजेपी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस के राधेश्याम मावेल चुनाव मैदान में हैं. देवास सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी और कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय के बीच मुकाबला है. खंडवा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के नरेंद्र पटेल के बीच चुनावी मुकाबला है.


उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी से अनिल फिरोजिया और कांग्रेस से महेश परमार हैं. मंदसौर सीट पर बीजेपी के सुधीर गुप्ता का मुकाबला कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर के साथ है. खरगौन सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस के पोरलाल खरते में मुकाबला है.


मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. यहां तीन चरणों में पहले लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बाकी के 8 सीटों पर 13 मई को वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


अभिनेत्री करीना कपूर की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब के टाइटल पर विवाद