Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण के तहत मतदान (Voting) सम्पन्न हुआ. प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से हाई-प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा सहित छह लोकसभा सीटों पर 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि रात 8 बजे के बाद भी मतदान के आंकड़े आ रहे थे. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा और सीधी में सबसे कम मतदान हुआ. 


मध्य प्रदेश चुनाव की 10 बड़ी बातें


1- मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 1,13,09,636 मतदाता थे, जिसमें 57,20,780 पुरुष और 55,88,669 महिला और 187 थर्ड जेंडर मतदाता थे. पहले चरण के लिए 13 हजार 588 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 


2- मध्य प्रदेश में लगभग 66.44 वोट डाले गए, जबकि अंतिम आंकड़े बाकी हैं. मध्य प्रदेश में बालाघाट में 73.18%, छिंदवाड़ा में 79.18%, जबलपुर में 60.52%, मंडला में 72.49%, शहडोल में 63.44% और सीधी में 55.19% मतदान देखने को मिला. 


3- छिंदवाड़ा में 6 बजे तक 73.85% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कुल 82.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 79.18% वोट पड़े हैं.


4- छिंदवाड़ा कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ एक बार फिर यहां से चुनावी रण में हैं. वहीं भारतीय नता पार्टी BJP ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कुल 16,32,190 मतदाता हैं. जिनमें 8,24,449 पुरुष व 8,07,726 महिला और 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


5- सीधी में 6 बजे तक 51.56% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट में कुल 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 55.19% वोट पड़े हैं.


6- भारतीय जनता पार्टी ने सीधी में नए चेहरे पर दांव लगाते हुए डॉ राजेश मिश्रा को उतारा है, तो वहीं कांग्रेस अपने पूर्व मंत्री और ओबीसी चेहरे कमलेश्वर पटेल पर विश्वास जताया है. सीधी लोकसभा सीट में कुल 20,28,451 मतदाता हैं. जिनमें 10,51,595 पुरुष और 9,76,842 महिला और 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


7- बालाघाट में 6 बजे तक 71.08% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले चुनाव में इस सीट में कुल 77.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 73.18% वोट पड़े हैं. जानकारी के मुताबिक बालाघाट के नक्सल प्रभावी दुगलई बूथ पर सुबह 9:30 बजे 100 फीसदी मतदान हो चुका था. यहां BJP की भारती पारधी, कांग्रेस की तरफ से सम्राट सिंह और बसपा से कंकर मुंजारे चुनाव लड़ रहे हैं.


8- शहडोल में 6 बजे तक 60.40% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले चुनाव में इस सीट में कुल 74.73 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 63.44% वोट पड़े हैं. यहां बीजेपी ने हिमाद्री सिंह और कांग्रेस ने फुंदेलाल मॉर्को पर दांव लगाया हैं. शहडोल सीट में कुल 17,77,185 मतदाता हैं. जिनमें 9,01,220 पुरुष और 8,75,944 महिला और 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


9- जबलपुर में 6 बजे तक 56.74% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले चुनाव में इस सीट में कुल 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 60.52% वोट पड़े हैं. यहां आशीष दुबे बीजेपी से तो दिनेश यादव कांग्रेस की ओर से हुंकार भर रहे हैं. जबलपुर सीट में कुल 18,96,346 मतदाता हैं. जिनमें 9,63,065 पुरुष और 9,33,186 महिला और 95 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


10- मंडला में 6 बजे तक 68.96% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले चुनाव में इस सीट में कुल 77.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 72.49% वोट पड़े हैं. यहां फग्गन सिंह कुलस्ते BJP से तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया. मंडला सीट में कुल 21,01,811 मतदाता हैं. जिनमें 10,50,243 पुरुष और 10,51,542 महिला और 26 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच दिग्विजय सिंह बोले- ‘BJP के अन्याय के खिलाफ...'