MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को जमकर घेरा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार प्रहार किया है.


उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन वह दो करोड़ रोजगार देने में असफल रही है. आज सरकार तो नौकरी और रोजगार की बात भी नहीं करती है और न ही खुद सुनना चाहती है.


एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''देश के सामने इस समय सबसे बड़ा मुद्दा नौजवानों की बेरोजगारी का है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जो सरकार हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आयी थी. आज वह नौकरी और रोजगार की बात न तो खुद करती है और न ही सुनती है.''






कमलनाथ का जोरदार प्रहार


कमलनाथ ने आगे कहा, ''देश के नौजवानों को नौकरी और रोजगार सिर्फ कांग्रेस पार्टी दे सकती है. कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि केंद्र में सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा देश में सही दिशा में अर्थव्यवस्था को ले जाकर करोड़ों रोजगार का सृजन होगा. इसलिए मैं नौजवानों से अपील करता हूं कि वे भ्रामक मुद्दों के जाल में न फंसें और अपने भविष्य को पहचानें. नौजवानों का भविष्य और देश का भविष्य कांग्रेस के हाथ में ही सुरक्षित है.''


कमलनाथ ने केंद्र सरकार को घेरा


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सत्ताधारी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर कटघरा में लाकर खड़ा किया है. लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने बीजेपी को याद दिलाया है कि बीजेपी सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी अपना वादा भूल गई.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: मध्य प्रदेश में कब हैं लोकसभा के चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान, पढ़ें डिटेल