MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) के बैनर तले 'लोकतंत्र बचाओ समिति' द्वारा आज बुधवार (8 मई) को नोटा जनजागरण अभियान चलाया गया. आज यशवंत रोड चौराहा सहित अन्य चौराहों पर गाड़ियों और बसों पर नोटा के स्टिकर लगाए जिस पर "मेरा वोट नोटा को" लिखा था. इस तरह के करीब दो लाख स्टीकर पूरे जिले में लगाए जाएंगे.  


इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने बताया कि नोटा को लेकर आज जनजागरण अभियान चलाया गया. इसके तहत शहर के यशवंत रोड चौराहा सहित अन्य चौराहों पर लोकतंत्र बचाओ समिति द्वारा टू व्हीलर,फोर व्हीलर और बसों पर नोटा का प्रचार करने के लिए स्टिकर लगाए गए. इस पर लिखा था "मेरा वोट नोटा को" नेताओ ने बताया कि यह स्टिकर पूरे शहर और जिले में दो लाख के करीब लगाए जाएंगे.


देवेंद्र सिंह यादव और सन्नी राजपाल ने बताया कि जिस तरीके से बीजेपी ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी को चुराकर लोकतंत्र की हत्या की है. इससे पूरे देश और प्रदेश में बीजेपी की आलोचना हो रही है. वहीं उनकी वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने भी यह कहा है कि 'मुझे लोगों के फोन आ रहे हैं कि नोटा पर वोट करेंगे, बीजेपी को नहीं करेंगे.' इससे यह साबित होता है कि बीजेपी की पूरे देश में छवि खराब हो चुकी है और अब जनता भी नोटा पर वोट करने के लिए आतुर है.


कांग्रेस ने नोटा को समर्थन देने की बात कही  
इंदौर की राजनीति में अजीब से हालात पैदा हो गए हैं. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति के पार्टी छोड़ देने के बाद और नामांकन फार्म वापस लेने के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लोगों से नोटा पर वोट देने के लिए कह रहे हैं. कांग्रेस का मानना है कि अब इंदौर के लोगों को इसका जवाब देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा नोटा का समर्थन करना चाहिए.


वहीं आगामी 13 मई को इंदौर में वोटिंग है. इससे पहले कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नोटा के समर्थन में लोगों को एकजुट कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज इंदौर में वाहनों पर दो लाख स्टीकर लगाने की शुरुआत की गई. बता दें जो स्थिति इंदौर में बनी है, उसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर अपने प्रत्याशी के अपहरण का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि लोग आगे आकर भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित हुए हैं और पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इसमें आरोप-प्रत्यारोप की कोई बात नहीं है.



ये भी पढ़ें: Jabalpur: गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले शख्स पर फूटा ससुराल वालों का गुस्सा, कोर्ट में किया जानलेवा हमला