Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मुखिया विष्णु दत्त शर्मा का मुकाबला इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति (राजा भैया) से होगा. खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति को समर्थन देने का एलान किया है. वैसे इस सीट पर नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद विष्णु दत्त शर्मा को मिलाकर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.


यहां बता दे कि खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस से मंथन के बाद ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति को समर्थन देने का पत्र जारी किया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस भी जल्द ही प्रजापति को समर्थन देने की घोषणा कर देगी. पिछले दिनों ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति ने भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से भेंट की थी.


कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी थी खजुराहो सीट
दरअसल, इंडिया गठबंधन में सीटों पर हुए तालमेल के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट सपा के लिए छोड़ी थी. समाजवादी पार्टी ने यहां से मीरा यादव को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनका नामांकन रद्द होने के बाद चर्चा चल पड़ी कि बीजेपी खजुराहो लोकसभा सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्विरोध निर्वाचन के लिए कवायद कर रही है. इसी बीच राजा भैया प्रजापति ने भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की. 


बीजेपी पर नाम वापसी का दवाब बनाने का लगाया आरोप 
राजा भैया प्रजापति से मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रजापति ने उन्हें बताया कि उन पर नाम वापसी के लिए बीजेपी की ओर से दबाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं. खजुराहो के ज्यादातर प्रत्याशी गायब हैं.


जीतू पटवारी ने कहा कि खजुराहो में सपा प्रत्याशी का नामांकन रद करने के बाद अब अन्य प्रत्याशियों को अपना नामांकन वापस लेने हेतु डराया धमकाया जा रहा है. वहीं, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजा भैया प्रजापति ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बीजेपी की ओर से उनके ऊपर नामांकन वापस लेने का दबाव डलवाने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें: Indore Water Supply: इंदौर में सारा काम छोड़ कर लें पानी स्टोर, आज इन इलाकों में वॉटर सप्लाई रहेगी प्रभावित