Indore Water Supply News: इंदौर के लोगों को आज यानी बुधवार (10 अप्रैल) को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि लाइट के खंभे पर आसमानी बिजली गिरने से जलूद पंपिंग स्टेशन से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है. जिससे नर्मदा परियोजना के पंप बंद हो गए हैं. अपर नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार (9 अप्रैल) को शाम 6.57 बजे टीपी कॉलोनी के बाहर 33 केवी सिंगल फीडर लाइन पर लाइट के खंभे पर बिजली गिरने से नर्मदा चरण I, II और III के सभी पंप बंद हो गए. जिससे इंसुलेटर डैमेज हो गया और जंपर जल गए.

कल भी पंपिंग मशीन हुई थी खराबइससे पहले मंगलवार शाम 4:05 बजे तेज हवा और तूफान के कारण नर्मदा प्रथम चरण और द्वितीय चरण के सभी पंप बंद हो गए थे. तूफान के कारण एक पेड़ की टहनी टूट कर पुराने इंटेक वेल के ग्रिड पर गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही निगम ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया, मरम्मत का काम शाम 6.25 बजे तक पूरा हो गया और पंप फिर से चालू हो गए. हालांकि, बाद में आसमानी बिजली की घटना के कारण खराबी आ गई. जिसके परिणामस्वरूप जलूद स्टेशन पर सभी पंप बंद हो गए.

खरगोन के जलूद से इंदौर के ओवरहेड पानी की टंकियों तक, पानी पहुंचने में सुबह से रात हो जाती है. शाम को पंप बंद होने और देर रात तक खराब रहने के कारण शहर में ओवरहेड वाटर टैंकों तक पूरी क्षमता से पानी नहीं पहुंचाया जा सका. इसलिए आईएमसी ने कहा कि शहर में आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

इन जगहों पर होगी प्रभावितअन्नपूर्णा, गांधी हॉल, द्रविड़ नगर, सदर बाजार, छत्रीबाग, सुभाष चौक, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स, लोकमान्य नगर, कॉटन अड्डा, खातीवाला टैंक, उर्दू स्कूल, प्रगति नगर, सीपी शेखर में ओवरहेड पानी की टंकियों से जुड़ी कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. इसके अलावा नगर, नंदा नगर रोड नंबर 13, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 114 पार्ट 2, स्कीम नंबर 78, स्कीम नंबर 54, सर्व सुविधा नगर, नानक नगर, टूटी प्रेस, खजराना, ईटा भट्टा, ग्रेटर वैशाली, हारून कॉलोनी, रेती मंडी, सिलिकॉन सिटी, तपेश्वरीबाग, रेडियो कॉलोनी और स्कीम नंबर 136 में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: Vikram Utsav 2024: जुबिन नौटियाल के गीतों के साथ उज्जैन में विक्रम उत्सव का समापन, CM मोहन यादव ने जलाए दीप