MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनावी आमसभा के दौरान पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह 56 इंच का सीना ही था जो पाकिस्तान में आंख उठाने की हिम्मत नहीं की. 


दूसरी तरफ कांग्रेस में जवाब देते हुए सेना के पराक्रम को भी बीजेपी अपने खाते में ले रही है. पाकिस्तान का जवाब देने के लिए सेना के जवान आगे आते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कार्यकर्ता एयर स्ट्राइक करने नहीं जाते हैं. 


'जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक की गई'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान नाम सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारे सोए हुए जवानों को कुछ वर्ष पहले मौत के घाट उतार दिया था, जिसका जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक की गई. इस एयर स्ट्राइक के दौरान एक जहाज पाकिस्तान में गिर गया. इस दौरान उन्होंने अभिनंदन नामक भारतीय सेना के अधिकारी को अपनी हिरासत में ले लिया.''


'चेतावनी के बाद सुपुर्द कर दिया सुपुर्द'
उन्होंने आगे कहा कि उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कह दिया था कि यदि भारत के एक भी जवान को कुछ हुआ तो पाकिस्तान के 1000 सिपाहियों को कीमत चुकाना पड़ेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का जिक्र करते हुए यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को भारत के सुपुर्द कर दिया.


सेना के पराक्रम पर भी राजनीति कर रही है बीजेपी- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी सेवा के पराक्रम पर भी राजनीति कर रही है, यह सर्वथा गलत है. जब भी कोई आपदा या विपदा देश पर आई है तो सेना ने अपना फर्ज बखूबी निभाया है. विपरीत परिस्थितियों में कोई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ता और नेता बॉर्डर पर नहीं गए थे. उन्होंने यह भी कहा है कि जिस प्रकार से बीजेपी के नेताओं द्वारा मंच से एयर स्ट्राइक को लेकर भाषण दिए जा रहे हैं, वह जनता खूब समझती है.


ये भी पढ़ें: MP CM Security Breaches: सीएम मोहन यादव के काफिले में घुसे बीजेपी नेता, भोपाल पुलिस ने कार जब्त कर दर्ज की FIR