MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है. हालांकि खजुराहो सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से इंडिया गठबंधन असमंजस की स्थिति में है, यहां से किसी को एक उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कर रहा है.


प्रदेश की 29 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी ने महिला जनप्रतिनिधियों पर विश्वास जताया है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 1 सीट पर महिला जनप्रतिनिधि को मौका दिया है.


एमपी कांग्रेस- बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी-कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों की बात करें, तो मुरैना संसदीय सीट से बीजेपी ने शिवमंगल तोमर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने सत्यपाल सिकरवार, भिंड से बीजेपी ने संध्या राय तो कांग्रेस ने फूलसिंह बरैया, ग्वालियर में बीजेपी के भारतसिंह कुशवाह तो कांग्रेस के प्रवीण पाठक चुनावी मैदान में हैं.


इसी तरह गुना में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया तो कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह, सागर में बीजेपी से लता वानखेड़े तो कांग्रेस से गुड्डू राजा बुंदेला, टीकमगढ़ में बीजेपी से वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस से पंकज अहिरवार, दमोह में बीजेपी से राहुल लोधी और कांग्रेस से तरबर सिंह लोधी, खजुराहो में बीजेपी से वीडी शर्मा जबकि इंडिया गठबंधन से स्पष्ट नहीं. सतना में बीजेपी से गणेश सिंह और कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाह, रीवा में बीजेपी से जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस से नीलम मिश्रा प्रत्याशी के रुप में किस्मत आजमा रही हैं.


छिंदवाड़ा में नाथ परिवार की शाख दांव पर
इस बार सीधी से बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को उम्मदीवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल है. इसी तरह शहडोल में बीजेपी से हिमाद्री सिंह और कांग्रेस से फुंदेलाल मार्को, जबलपुर में बीजेपी से आशीष दुबे और कांग्रेस से दिनेश यादव, मंडला में बीजेपी से फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस से ओमकार मरकाम, बालाघाट में बीजेपी से भारती पारधी और कांग्रेस से सम्राट सारस्वत, छिंदवाड़ा में बीजेपी से विवेक बंटी साहू और कांग्रेस से नकुलनाथ चुनावी रण में जोर आजमाईश करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.


भोपाल समेत इन सीटों पर होगी कांटे की टक्कर
होशंगाबाद में बीजेपी से दर्शन सिंह चौधरी का मुकाबल कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा से होगा, जबकि विदिशा में बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से प्रतापभानु शर्मा, भोपाल में बीजेपी से आलोक शर्मा और कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ में बीजेपी से रोडमल नागर और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह, देवास में बीजेपी से महेंद्र सोलंकी और कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय, उज्जैन में बीजेपी से अनिल फिरोजिया और कांग्रेस से महेश परमार, मंदसौर में बीजेपी से सुधीर गुप्ता और कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर ताल ठोंक रहे हैं.


प्रदेश की रतलाम सीट से बीजेपी से अनिता चौहान और कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया, धार में बीजेपी से सावित्री ठाकुर और कांग्रेस से राधेश्याम मुवैल, इंदौर में बीजेपी से शंकर ललवानी और कांग्रेस से अक्षय कांति बम, खरगोर में बीजेपी से गजेंद्र सिंह और कांग्रेस से पोरलाल खरते, खंडवा में बीजेपी से ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस से नरेन्द्र पटेल और बैतूल संसदीय सीट पर बीजेपी से दुर्गादास उइके तो कांग्रेस के राम टेकाम के बीच मुकाबला होगा. 


बीजेपी-कांग्रेस में महिला उम्मीदवारों की संख्या
बीजेपी से महिला प्रत्याशी की बात करें, तो भिंड संसदीय सीट से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़े, शहडोल से हिमाद्री सिंह, बालाघाट से भारती पारधी, रतलाम से अनिता चौहान, धार से सावित्री ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने रीवा संसदीय सीट से नीलम मिश्रा को ही उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: खजुराहो में नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस-सपा ने तैयार किया प्लान, BJP की बढ़ सकती है टेंशन