MP Panchayat and Nikay Chunav Results: सिंगरौली (Singrauli) जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (Panchayat) और नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Chunav) में मतदान के बाद अब प्रशासन (Administration) मतगणना (Counting of Votes) की तैयारी में जुट गया है. वैसे तो पंचायत चुनाव की मतगणना मतदान केंद्रों में ही हो गई है, लेकिन जनपद पंचायत सदस्य के अलावा पंच और सरपंच पद के लिए मतगणना का सारणीकरण और परिणाम (Results) की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी.


जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण विकासखंड स्तर पर 14 जुलाई को होगा और फिर जिला मुख्यालय स्तर पर सारणीकरण किया जाएगा. जिला मुख्यालय में सारणीकरण के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. वहीं, नगर निगम चुनाव की मतगणना 17 जुलाई को पचौर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी.


यह भी पढ़ें- Shehore News: बुधनी और आष्टा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो, गरीबों, युवाओं और बुजुर्गों को दिखाया शानदार सपना


मतगणना में इतने लोगों की ड्यूटी


अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में करीब 250 अधिकारी और कर्मचारी लगाए जाएंगे. मतगणना अधिकतम पांच घंटों में पूरी होने की संभावना है. सभी 45 वार्डों की मतगणना के लिए अलग व्यवस्था होगी. तब तक के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में सख्त सुरक्षा की गई है.


मतगणना केंद्र पर इन लोगों को ही मिलेगा प्रवेश


मतगणना के दौरान सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. कलेक्टर के मुताबिक मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा. प्रत्याशियों की ओर से उनके द्वारा अधिकृत किए गए एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा. निगम चुनाव की मतगणना को लेकर बनाई गई व्यवस्था के मुताबिक, वार्डों में प्रत्येक मतदान केंद्र की गणना एक राउंड में की जाएगी. इस तरह से जितने वार्ड होंगे, गणना उतने राउंड की होगी.


यह भी पढ़ें- Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है