Sagar Nagar Nigam Chunav Results: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के पहले चरण के नतीजे (First Phase Polling Results) आ चुके हैं. अब इसकी रोचक तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. सागर नगर निगम (Sagar Nagar Nigam) के एक वार्ड में चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी (BJP) की महिला प्रत्याशी का पति मतदाताओं का आभार (Gratitude) जताने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ देखा जा रहा है. यही नहीं, शख्स मतदाताओं को फूलमाला पहनाकर और उनके पैर छूकर धन्यवाद जता रहा है. युवा बीजेपी नेता की यह बर्ताव चुनावी नतीजों के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. 


सागर नगर निगम के गुरु गोविंद सिंह वार्ड से बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी सपना अहिरवार चुनाव हार गईं. इस हार के बावजूद महिला प्रत्याशी के पति भूपेंद्र अहिरवार समर्थकों संग ढोल नगाड़े और फूल-माला लेकर वार्डवासियों से प्रेमपूर्वक मिल रहे हैं और आभार जता रहे हैं. इस दौरान वह बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए भी देखे जा रहे हैं.




गुरु गोविंद सिंह वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शशि जाटव को 1,652 वोट मिले जबकि सपना अहिरवार को 1,598 मत प्राप्त हुए. बीजेपी उम्मीदवार को 54 मतों के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हारने के बाद युवा नेता भूपेंद्र अहिरवार द्वारा वार्डवासियों के प्रति धन्यवाद की यह अनूठी पहल नगर में कौतूहल का विषय बनी हुई है.


यह भी पढ़ें- MP Politics: आटा-दाल पर जीएसटी लगाने से बिफरे कमलनाथ, कहा- जीने का अधिकार छीनना चाहती है सरकार


महिला प्रत्याशी के पति ने यह कहा 


भूपेंद्र अहिरवार ने कहा, ''यह पहला चुनाव था, शायद कोई कमी रह गयी होगी, मैं कम वोट से हारा हूं, यह मेरी हार नहीं है, आगे भी मेहनत करूंगा.'' उन्होंने आगे कहा, ''भले ही चुनाव हार गए हैं लेकिन जनता ने जो आर्शीवाद दिया है, वह जीत से कम नहीं है. मुझे 1,500 से अधिक मतदाताओं का समर्थन मिला है. वार्ड के लोगों की समस्याओं के लिए लगातार सक्रिय रहेंगे और नगर निगम से संबंधित उनके सभी काम कराएंगे.''


यह भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया बीजेपी का लक्ष्य, गुंडों और अपराधियों के लिए दिया यह आदेश