Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम (Phd Entrance Exam) से संशय के बादल छंट गए हैं. जहां (Doctoral Entrance Test) डीईटी का आयोजन अब एमपी ऑनलाइन करेगा. एनटीए (NTA) के इंकार के बाद डीईटी डीएवीवी खुद कराने वाला था. अब एमपी ऑनलाइन के साथ अगले सप्ताह परीक्षा को लेकर अंतिम चर्चा होनी है.


इस अंतिम चर्च के पूरा होने के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कौन आयोजित करेगा,  इस पर से संशय के बादल छंट गए हैं. पीएचडी की एंट्रेंस एग्जाम डॉक्टोरल एंट्रेंस टेस्ट यानि डीईटी का आयोजन अब एमपी ऑनलाइन के जरिये किया जाएगा. एनटीए के इंकार के बाद डीएवीवी खुद डीईटी का आयोजन करने वाला था लेकिन अब ये जिम्मेदारी एमपी ऑनलाइन को दे दी गई है. 


इस मामले के बाद परीक्षा डीएवीवी ने बदला था निर्णय


उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में फेल छात्रों को नंबर बढ़ाकर पास करने का मामला उजागर हुआ, इस मामले में कुलसचिव सहित 4 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज हुई. इस मामले के बाद डीएवीवी ने डीईटी का आयोजन करने का विचार छोड़ दिया है. डीएवीवी अब ये परीक्षा एमपी ऑनलाइन द्वारा कराएगा. दरअसल परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हो, इसलिए डीएवीवी ने ये जिम्मेदारी एमपी ऑनलाइन को सौंपी है. अगले सप्ताह परीक्षा को लेकर एमपी ऑनलाइन से अंतिम चर्चा की जाएगी.


पीएचडी की 476 सीटों के इस माह तक हो सकती है परीक्षा


बता दें कि इस बार 150 से ज्यादा गाइड और 476 सीटें हैं. पिछली बार हुई परीक्षा में 4590 शोधार्थियों में से 890 पास हुए थे. इस बार मैनेजमेंट में सबसे ज्यादा सीटें हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कॉमर्स और तीसरे पर एजुकेशन की सीटें है. एग्जाम कंट्रोलर डॉ अशेष तिवारी को पीएचडी सेल का प्रभारी बनाया है. डीएवीवी पहले ही डीईटी की तैयारी कर चुका था और अब तैयारियों को अंतिम रूप देकर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल माना जा रहा है कि अगले माह परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो जाएगी और इसके बाद सितंबर या अक्टूबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस ने की शहर अध्यक्षों की नियुक्ति, दिग्विजय सिंह के करीबियों को मिली जगह