MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक भयावह धटना सामने आई है जहां चंद बदमाशों ने मामूली विवाद में एक नाबालिग को अपनी स्कॉर्पियो के गेट पर लटकाकर करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कार दौड़ा दी.  इस बीच नाबालिग अपनी मदद के लिए चीखता चिल्लाता रहा पर बदमाश नहीं रुके. 

जानकारी के मुताबिक, ये घटना इंदौर में गुरुवार (28 सितंबर) को हुआ है. जहां बदमाशों ने करीब तीन किलोमीटर तक नाबालिग को यातना देने के लिए गेट पर लटकाए रखा. इस घटना के मध्यनजर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने आगे भी जांच करने की बात कही है.

इंदौर अपराध के मामले में भी अव्वलबता दे कि इंदौर स्वच्छता में नम्बर वन है.  एक बार नहीं 6 बार नम्बर वन आया हैं लेकिन अपराध के मामले में भी इंदौर अब अव्वल होता जा रहा है. इंदौर में देर रात तक चलने वाले नाइट कल्चर और गहमागहमी के बीच लोग अक्सर एक दूसरे की जान के दुश्मन बन रहे हैं. पब और बार में विवाद की घटनाएं तो अब आम हैं लेकिन इंदौर में कल जो हुआ वो वाकई शहर को शर्मसार करने के लिए काफी है.

कट मारने पर उपजा विवादपुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीती रात करीबन साढ़े बारह बजे की है. यहां स्कीम 78 के वृंदावन रेस्टोरेंट के नजदीक बदमाशों ने इस हरकत को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी स्कॉर्पियो चालक फरियादी के साथ खड़ी युवती को कट मारकर निकल गया था. वहीं जब पीड़ित युवक उसे समझाने गया तो आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. 

पुलिस ने दर्ज की शिकायतइस मामले में पुलिस ने शिकायत पर स्कॉर्पियो सवार सारस्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं बताया जा रहा है कि सारस्वत लॉ और अमन बीटेक का छात्र है. ये भी पता चला है कि दोनों एक ही महाविद्यालय में पढ़ते हैं और सतना के निवासी हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है.  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308, 294 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें- Ujjain Rape Case: आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे वकील, अभिभाषक संघ ने लिया फैसला