Leopard News: मध्यप्रेदश के विभिन्न इलाकों निर्माण कार्य के चलते वहां निवास करने वाले जंगली जीवों के ऊपर कुछ खतरें की घंटी सुनाई पड़ रही है. ताजा घटना तेंदुए से जुड़ी हुई है.


कल रात पुलिस ने तेंदुए की मौत का खुलासा किया था. सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक तेंदुए की हादसे में मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी.


थाना प्रभारी ने दी यह जानकारी


सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बाबा चौपाटी के पास तेंदुआ के बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था, कोई अज्ञात वाहन तेंदुए को मार कर निकल गया था. मौके पर ही तेंदुए की मृत्यु को गई वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं.


क्षेत्र में लगातार वन्य  जीव मूवमेंट जारी


आपको बता दें इस क्षेत्र में वन्य जीव का मूवमेंट लगातार बना रहता है, इसके पहले भी आईआईटी सिमरोल में तेंदुए का मूवमेंट नजर आ चुका है.


हाईवे निर्माण कार्य में ब्लास्टिंग की घटना


इसके साथ ही इन दिनों इंदौर इच्छापुर हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण यहां पर ब्लास्टिंग भी हो रही है. संभवता ब्लॉस्टिंग के चलते ही तेंदुए का बच्चा रोड पर आया होगा, जो हादसे का शिकार हो गया.


फिलहाल पूरे मामले में वन विभाग के किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका, क्योंकि घाट क्षेत्र में नेटवर्क नहीं मिलते हैं.


ये भी पढ़ें: 


जबलपुर सीट पर BJP और कांग्रेस के प्रत्याशी भरेंगे नामांकन, दोनों ओर से ये दिग्गज रहेंगे मौजूद