MP Lightning Strike: मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने सोमवार (27 नवंबर) को यह जानकारी दी. रविवार (26 नवंबर) को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि धार जिले के उमरबन गांव में रविवार शाम मोटरसाइकिल से घर लौटते समय एक दंपति और उनके नाबालिग बेटे पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.


इस संबंध में उमरबन पुलिस चौकी के प्रभारी प्रकाश अलावा ने मीडिया को बताया कि बिजली की चपेट में आने से मुकेश (28) और उनकी पत्नी चंपा (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


खेत में काम करते समय गिरी आसमानी बिजली
इसी तरह का एक मामला प्रदेश के झाबुला जिले से आया है, जिसमें खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर पेटलावद के पुलिस उपमंडल अधिकारी सौरभ तोमर ने बताया कि झाबुआ जिले में रविवार (26 नवंबर) को शाम को झावलिया गांव में अपने खेत में काम करते समय बिजली गिरने से लुंगजी कटारा नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सिलावड पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अयूब शेख ने बताया कि बड़वानी जिले के जुनाझिरा गांव में रविवार दोपहर बिजली गिरने से 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.


झाबुआ में बीते 24 घंटे में झमाझम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत सोमवार (27 नवंबर) को मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है. इस बारिश से प्रदेश में ठंडक बढ़ने के आसार पैदा हो गए हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबकि, बीते 24 घंटो में झाबुला जिले में सबसे अधिक 110.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के प्रमुख शहर राजधानी भोपाल और इंदौर में भी बारिश हुई है.


ये भी पढ़ें: 


MP News: 'परिवार नियोजन मिशन' पर अस्पताल की लापरवाही भारी, महिलाओं को उठानी पड़ रहीं कई मुश्किलें


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply